Aaj Ka Rashifal 21 September 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 21 सितंबर 2025 को आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है. साथ ही पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र, शुभ योग, शुक्ल योग, चतुष्पद करण, नाग करण और पश्चिम दिशा शूल रहेगी. इसके अलावा देर रात 10:59 मिनट से प्रात: काल 3:23 मिनट तक कन्या राशि और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में सूर्य ग्रहण लगेगा. हालांकि, यह ग्रहण आंशिक होगा, जो भारत में दिखाई नहीं देगा और न ही इसका सूतक काल मान्य होगा. आइए अब पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि सभी 12 राशियों के जातकों के लिए आज यानी 21 सितंबर 2025, रविवार का दिन कैसा रहेगा.
मेष राशि
चतुराई से आज आप अटके काम पूरे कर लेंगे. व्यापार-व्यवसाय में यश व कीर्ति में वृद्धि होगी. खेल जगत से जुड़े जातकों के लिए ये समय श्रेष्ठ है. यात्रा से लाभ होना संभव है.
वृषभ राशि
वर्तमान समय वृषभ राशिवालों को शुभ फल देने वाला है. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें और दूसरों को बदलने की जगह अपनी सोच को बदलें. इसके अलावा अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें. उम्मीद है कि इष्ट आरधना आपके लिए सहायक रहेगी.
मिथुन राशि
आज आपको संतान के विवाह की चिंता रहेगी. हालांकि, आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. साथ ही पूंजी निवेश से लाभ संभव है. राजकार्य से जुड़े जातकों के लिए ये समय मिश्रित फलदाई रहने वाला है. मिथुन राशिवाले अपने अधिकारों का गलत प्रयोग न करें, अन्यथा नुकसान हो सकता है.
कर्क राशि
व्यापार विस्तार की योजना सफल होगी. व्यर्थ चिंता छोड़ दें और मस्त रहें. खाद्य पदार्थ से जुड़े जातकों के लिए ये समय अति श्रेष्ठ है. समय रहते पूंजी निवेश करेंगे तो लाभ होगा. हालांकि, शत्रु वर्ग सक्रिय रहेगा.
सिंह राशि
आपके व्यवहार से सहकर्मी खुश होंगे. जीवन में उड़ान भरने का समय आ गया है, इसलिए वर्तमान का लाभ उठाएं. पारिवारिक जनों से भेंट होगी, जिस दौरान अनायास खर्च हो सकता है. इसके अलावा सामाजिक कार्यक्रमों में भाग ले सकेंगे.
कन्या राशि
धनकोष में वृद्धि होगी. साथ ही अपने करियर के प्रति गंभीर निर्णय लेंगे. हालांकि, आत्मविश्वास की कमी के कारण गलत फैसले ले सकते हैं. इसके अलावा मन में कई दुविधाएं चलेंगी.
ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- Love Rashifal: 21 सितंबर को सूर्य ग्रहण के दिन कैसी रहेगी 12 राशियों की लव लाइफ? पढ़ें राशिफल
तुला राशि
लंबे समय से चले आ रहे पारिवारिक विवाद का आज अंतिम दिन है. हालांकि, आज आप महत्त्वपूर्ण कार्य निपटाने में लगे रहेंगे. छात्र मेहनत करने से पीछे न हटें. इसके अलावा घमंड न दिखाएं, नहीं तो नुकसान आपको ही होगा.
वृश्चिक राशि
कार्यक्षमता में वृद्धि होगी, लेकिन नौकरी की तलाश में भटकना पड़ेगा. विवाहित जातकों को जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. हालांकि, भूमि-भवन क्रय करने में पूंजी लगानी पड़ सकती है.
धनु राशि
क्या करूं क्या न करूं? इसी स्थिति से आप गुजर रहे हैं तो शांति से फैसले लें और जल्दबाजी में कोई भी कार्य न करें. वाहन क्रय करने का मन बना रहे हैं तो अपनी सोच को बदलें तभी लाभ होगा. हालांकि, मित्रों से मुलाकात होने से मन प्रफुल्लित रहेगा.
मकर राशि
आप दूसरों के लिए बुरा न सोचें, बल्कि अपने आहार पर नियंत्रण रखें. पेट संबंधित रोग संभव है. मकर राशि के जातक यदि आज मन लगाकर अपने कार्य में लगे रहेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी. वहीं, मनचाहा जीवनसाथी मिलने से सिंगल जातकों का मन प्रसन्न होगा.
कुंभ राशि
जो करना चाहते हैं उसके लिए मेहनत करें. फालतू समय बर्बाद न करें, लेकिन शांति से विचार करने के बाद ही कोई निर्णय लें. आजीविका के स्रोत में वृद्धि के आसार हैं. इसके अलावा पुराने निवेश से भी लाभ होगा.
मीन राशि
कार्य की अधिकता के कारण जरूरी कार्य पूरे नहीं हो सकेंगे. मीन राशि के जातक आज उन्नति के पथ पर अग्रसर होंगे. अधिकारी वर्ग के लिए ये समय उत्तम है. दान-पुण्य से आपके मन को शांति मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.