Aaj Ka Rashifal 19 November 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 19 नवंबर 2025 को मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है. साथ ही स्वाति नक्षत्र, विशाखा नक्षत्र, सौभाग्य योग, शोभन योग, विडाल योग, शकुनि करण, चतुष्पाद करण, विडाल योग और उत्तर में दिशाशूल का संयोग बन रहा है जहां वैदिक नवग्रहों की स्थिति की बात है, वृश्चिक राशि में सूर्य और तुला राशि में चंद्रमा सहित कर्क राशि में गुरु ग्रह, मीन राशि में शनि ग्रह, सिंह राशि में केतु ग्रह, तुला राशि में शुक्र ग्रह और कुंभ राशि में राहु ग्रह रहेंगे. नक्षत्रों, योगों और ग्रहों के इन संयोग से आज दिन दिन मिला-जुला प्रभाव वाला रहेगा. आइए पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि सभी 12 राशिवालों के लिए आज यानी 19 नवंबर 2025, भगवान गणेश समर्पित बुधवार का दिन कैसा रहेगा और किस राशि पर क्या असर होगा?
मेष राशि
मेष राशि के जातकों को आज कोई आकस्मिक बड़ा खर्च होने की आशंका है. कार्यस्थल पर व्यस्तता रहेगी. जल्दबाजी से हानि संभव है. विवाद न करें. परिवारिक क्लेश होगा.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों की पिता के साथ किसी जरूरी विषय पर चर्चा होगी. पुराना धन मिल सकता है. रुके कार्य पूर्ण होंगे. संतान के विवाह संबंधित समस्या रहेगी. अनाज तिलहन व्यवसायियों के लिए समय व्यस्तता पूर्ण रहेगा.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के लोग आज अपनी गलतियों के नजरअंदाज न करें, व्यवसायिक नई योजना बनेगी. कार्यपद्धति में सुधार से लाभ बढ़ेगा. घर-बाहर दोनों जगह पूछ-परख रहेगी. जीवनसाथी के प्रति अपना व्यवहार ठीक करें. अपने आप को संभालें और संगति बदलें.
कर्क राशि
कर्क राशि के लोग आज कारोबार में मंदी की वजह से परेशान रहेंगे. शत्रु सक्रिय रहेंगे. थकान रहेगी. धार्मिक आस्था में वृद्धि होगी. चिंता तथा तनाव रहेंगे. कार्यसिद्धि होगी.
सिंह राशि
सिंह राशि के लोग सतर्क रहें, जल्दबाजी में हानि से बचें. परिवार में चिंता तथा तनाव रहेंगे. कार्यस्थल पर विवाद से बचें. वाहन, मशीनरी और अग्नि के प्रयोग में सावधानी रखें. नए दोस्त बनेंगे.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों की वाकशैली से लोग प्रभावित होंगे. माता से अकारण वाक् युद्ध होगा. यात्रा सफल रहेगी. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. राजकीय बाधा दूर होगी. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के कार्यक्षमता में वृध्दि होगी. भय, पीड़ा, चिंता तथा तनाव रहेंगे. संपत्ति के कार्य लाभ देंगे. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. धनलाभ होगा. संतान की नौकरी लगने से मन प्रसन्न रहेगा.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि राशि के जातक किसी की सुनी-सुनाई बातों पर ध्यान ना दें. दोस्तों के साथ मन-मुटाव होगा. विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा. पार्टी-पिकनिक का आनंद मिलेगा. रुके कार्यों में गति आएगी.
धनु राशि
धनु राशि के जातकों को आज निवेश से लाभ होगा. वाणी पर नियंत्रण रखें, नहीं तो बनते कार्य बिगड़ सकते हैं. दु:खद समाचार मिल सकता है. कार्य की अधिकता से निजी कार्य प्रभावित होंगे.
मकर राशि
मकर राशि के जातक सतर्क रहें। कभी-कभी ज्यादा होशियारी भी नुकसान देती है. कार्यस्थल पर किसी अधिकारी से संबंधों में मजबूती आयेगी. विवाह के लिए किये प्रयास सफल होंगे. प्रतिष्ठा वृद्धि होगी.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों को परिजनों से शुभ समाचार मिलेगा. आत्मसम्मान बढ़ेगा. शत्रु परास्त होंगे. आप के अपने आपके विरुद्ध षड्यंत्र रचेंगे. विवाद से बचें, बच्चों के विवाह की चिंता रहेगी.
मीन राशि
मीन राशि के जातक अपने व्यवहार से सभी अधिकारियों का दिल जीत लेंगे. जीवनसाथी की चिंता रहेगी. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. बेरोजगारी दूर हो सकती है, प्रयास करें. संतान का ध्यान रखें.
ये भी पढ़ें- Video: 2026 में मिथुन राशिवालों के लिए संपत्ति खरीदना-बेचना नहीं रहेगा शुभ, जानें वार्षिक राशिफल










