Aaj Ka Rashifal 18 September 2025: पंचांग के अनुसार, आज 18 सितंबर 2025, वार गुरुवार को आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि है. साथ ही पुष्य नक्षत्र, शिव योग और दक्षिण दिशा शूल रहने वाली है. इसके अलावा दोपहर 1:30 बजे से लेकर 3 बजे तक राहु काल रहेगा. ग्रहों की स्थिति की बात करें तो आज तुला राशि में मंगल देव, सिंह राशि में शुक्र देव और केतु ग्रह, कर्क राशि में चंद्र देव और गुरु देव, कन्या राशि में बुध देव और सूर्य देव, कुंभ राशि में राहु ग्रह और मीन राशि में शनि देव रहेंगे. आइए अब पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि सभी 12 राशिवालों के लिए 18 सितंबर 2025 का दिन कैसा रहेगा.
मेष राशि
आप अपने व्यवहार में परिवर्तन लाएं, नहीं तो किसी बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं. इसके अलावा घर में भय, कष्ट व चिंता का वातावरण रहेगा. दिन खत्म होने से पहले स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेंगे और बौद्धिक कार्य सफल होंगे. मेष राशि के जातक यदि आज राजनीति में अपना हुनर आजमाएंगे तो सफलता मिलेगी.
वृषभ राशि
अपने मन के राज हर किसी को न बताएं, अन्यथा लोग आपका मजाक बना सकते हैं. वृषभ राशि के जातकों को राजकीय कष्ट संभावित है. आज किसी भी तरह के विवाद से दूर रहें और स्वास्थ्य का ध्यान रखें, नहीं तो तनाव रहेगा.
मिथुन राशि
अविवाहित जातकों द्वारा विवाह करने हेतु किए गए प्रयास सफल होंगे, लेकिन मन में स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी. आपकी कुंडली में धन प्राप्ति के सुगम योग बन रहे हैं, बस आज किसी से झगड़ा न करें. नौकरीपेशा जातकों के लिए कार्यस्थल पर अनुकूल माहौल मिलेगा.
कर्क राशि
नौकरीपेशा जातकों की कार्यशैली से अधिकारी प्रभावित होंगे. निवेश से आज लाभ होगा. हालांकि, ऐश्वर्य पर व्यय होगा. दिन खत्म होने से पहले शुभ समाचार मिलेंगे. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी और लाभ होना भी संभव है.
सिंह राशि
व्यवसायिक यात्रा से सिंह राशिवालों को लाभ होगा. प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. चोरी से हानि होने की संभावना है. इसके अलावा आपके ऊपर चिंता हावी रहेगी और सेहत में कमजोरी आएगी. मुश्किल घड़ी में यदि आप परिजनों का सहयोग करेंगे तो अच्छा रहेगा.
कन्या राशि
अपने खर्च पर नियंत्रण रखें और जोखिम-जमानत के कार्य टालें. साथ ही विवाद करने से बचें, अन्यथा अचानक हानि होनी संभव है. इसके अलावा जल्दी से किसी पर विश्वास न करें.
तुला राशि
नौकरी में बदलाव और पदोन्नति के योग हैं. साथ ही नए अनुबंध होंगे और बकाया मिलने की संभावना है. इसके अलावा धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. हालांकि, श्रम की अधिकता से स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है.
ये भी पढ़ें- 21 सितंबर को 4 घंटे 24 मिनट तक लगेगा सूर्य ग्रहण, जानें भारत में दिखेगा या नहीं?
वृश्चिक राशि
निवेश करने में जल्दबाजी बिलकुल न करें और किसी की देखा-देखी कोई काम न करें. हालांकि, आज कार्यशैली में परिवर्तन से लाभ बढ़ेगा.
धनु राशि
एक बात पर कायम रहें और किसी को निचा दिखाने की बजाय स्वयं ऊपर उठें. आज आपकी तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी. साथ ही राजकीय बाधा दूर होगी और निवेश करना शुभ रहेगा. हालांकि, घर-परिवार की चिंता रहेगी.
मकर राशि
समाज में आपकी कीर्ति फैलेगी, लेकिन घर के वरिष्ठजन की चिंता रहेगी. वाहन, मशीनरी और अग्नि के प्रयोग में सावधानी रखें. आज का दिन आपको कई तरह के अनुभव कराएगा, बस विवाद से दूर रहें.
कुंभ राशि
दिनभर किसी न किसी काम में आप बिजी रहेंगे. नौकरीपेशा जातक कार्यक्षेत्र के तनाव को निजी जीवन में हावी न होने दें. गलतफहमी की वजह से आज आपके रिश्तों में कड़वाहट आ सकती है. हालांकि, आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा और धर्म-कर्म में आस्था बढ़ेगी.
मीन राशि
पिता के साथ तालमेल में कमी रहेगी. साथ ही परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. इसके अलावा चोरी आदि से हानि होना संभव है. आज आपको संपत्ति से लाभ भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें- Pratiyuti Drishti: शुरू होने वाले हैं 3 राशियों के अच्छे दिन, बनेगी बुध-शनि की प्रतियुति दृष्टि
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.