Aaj Ka Rashifal16 September 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, आज यानी 16 सितंबर 2025 को आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की दशमी और एकादशी तिथि रहेगी. साथ ही दिनभर उत्तर दिशा शूल रहने वाली है. इसके अलावा आज आद्रा नक्षत्र, पुनर्वसु नक्षत्र, परिघ योग, वरीयान योग, विष्टि करण और वणिज करण रहने वाला है. ग्रहों की स्थिति की बात करें तो आज तुला राशि में मंगल देव, सिंह राशि में शुक्र देव, मिथुन राशि में चंद्र देव और गुरु देव, कन्या राशि में बुध देव, कुंभ राशि में राहु ग्रह, मीन राशि में शनि देव, सिंह राशि में सूर्य देव और केतु ग्रह रहेंगे. आइए अब पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि सभी 12 राशिवालों के लिए आज यानी 16 सितंबर 2025 का दिन कैसा रहेगा.
मेष राशि
मेष राशि के जातक आज कोई भी काम जल्दबाजी में न करें, नहीं तो कानूनी कार्यों में उलझ सकते हैं. इसके अलावा मामूली बात पर विवाद होना भी संभव है. आज आपको भाई-बहनों के साथ समय व्यतीत करके अच्छा लगेगा.
वृषभ राशि
कार्यस्थल पर आ रही समस्या के निदान के लिए कार्यस्थल पर वास्तु अनुरूप परिवर्तन करेंगे तो तुरंत लाभ होगा. आपकी कुंडली में हवाई यात्रा के योग बन रहे हैं लेकिन अभी घर पर ही रहेंगे तो अच्छा रहेगा. इसके अलावा आध्यात्मिक कार्यों में शामिल होने का मौका मिलेगा.
मिथुन राशि
उन्नति के लिए अपने व्यवहार और कार्य प्रणाली में बदलाव लाएं. इसके अलावा एक समय पर एक ही काम करें. अधिकारियों का दिन किसी कारण प्रभावित होगा. आज विद्युत उपकरण खरीदने के भी योग हैं.
कर्क राशि
ग्रहों के अनुकूल रहने के कारण कई कार्यों में गति आएगी. मन प्रसन्न रहेगा और प्रेम-प्रसंगों में सफलता मिल सकती है. साथ ही पारिवारिक सहयोग मिलेगा. यदि आप आज समय रहते जरूरी कार्य पूर्ण करेंगे तो अच्छा रहेगा.
सिंह राशि
आज सेहत पर धन खर्च होगा. इसके अलावा पारिवारिक आयोजन में भाग लेने का मौका मिलेगा और रिश्तों में गहराई आएगी. हालांकि, शत्रु वर्ग सक्रिय रहेगा.
कन्या राशि
कानूनी अड़चनें आज आपको परेशान कर सकती हैं. इसके अलावा मन बेचैन रहेगा. तेल व्यापारी आज मंगलवार को ज्यादा मुनाफा कमा सकेंगे. कुंडली में विदेश जाने के भी योग हैं. नया व्यापार शुरू करने के लिए दिन उत्तम है.
तुला राशि
आज आपको अपनी गलतियों को सुधारने का मौका मिलेगा. साथ ही कई दिनों से अटके मसले सुलझ सकते हैं. इसके अलावा किसी प्रभावकारी व्यक्ति से मुलाकात होने से लाभ होगा.
ये भी पढ़ें- Shukra Gochar: अक्टूबर में शुक्र दिलाएगा 3 राशियों को सफलता, एक या दो नहीं 4 बार बदलेगी चाल
वृश्चिक राशि
मन बेचैन रहेगा, लेकिन व्यर्थ सोचना बंद करें और हर काम सावधानी से करें. यदि आज आप चतुराई से परिस्थिति को संभालेंगे तो कई कार्य बन जाएंगे, लेकिन अपने शत्रु से सावधान रहें क्योंकि वो आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं.
धनु राशि
पड़ोसियों से आज धनु राशिवालों का विवाद हो सकता है. स्वास्थ्य में सुधार के लिए उम्रदराज लोगों को डॉक्टर बदलना पड़ सकता है. मौज-मस्ती पर धन खर्च होगा. किसी खास से आपको आज उपहार मिल सकता है. साथ ही लोगों से संपर्क बढ़ेगा और वाहन सुख संभव है.
मकर राशि
समय की अस्थिरता से मकर राशि के जातक परेशान रहेंगे. परिवार में आई समस्या का निदान होगा. रंगमंच से जुड़े जातकों के मान में वृद्धि होगी. कार्यस्थल पर खुशनुमा माहौल रहेगा. इसके अलावा धन प्राप्ति के भी योग हैं.
कुंभ राशि
किसी अनजान पर भरोसा न करें, नहीं तो पछताना पड़ सकता है. इसके अलावा आज भी जरूरी कार्य पूरे नहीं हो पाएंगे. आज आप खान-पान पर पूर्ण नियंत्रण रखें, अन्यथा स्वास्थ्य खराब हो सकता है. अचानक कोई खर्चा सामने आ सकता है, जिसके कारण बजट प्रभावित होगा. इसके अलावा किसी से अकारण विवाद हो सकता है.
मीन राशि
व्यापारिक उन्नति के अवसर मिलेंगे. इसके अलावा कार्यों में आ रही परेशानी से सहज ही निकल जाएंगे. बर्तन व्यापारियों के लिए ये समय उपयुक्त है. हर जगह से लाभ होगा.
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: 16 सितंबर का दिन इन 6 राशियों के लिए रहेगा अच्छा, प्रेमी की नाराजगी होगी दूर
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.