Aaj Ka Rashifal 12 October 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 12 अक्टूबर 2025 को कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि और सप्तमी तिथि रहेगी. साथ ही पश्चिम दिशा शूल, मृगशीर्ष नक्षत्र, आद्रा नक्षत्र, वणिज करण और विष्टि करण का निर्माण हो रहा है. ग्रहों की स्थिति की बात करें तो आज कुंभ राशि में राहु ग्रह, केतु ग्रह सिंह राशि में, देवगुरु बृहस्पति ग्रह मिथुन राशि में, मंगल देव और बुध देव तुला राशि में, शनि ग्रह मीन राशि में, कन्या राशि में सूर्य देव और शुक्र देव रहेंगे. इसके अलावा चंद्र देव वृषभ और मिथुन राशि में संचार करने वाले हैं. चलिए अब पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि सभी 12 राशियों के जातकों के लिए आज यानी 12 अक्टूबर 2025, सूर्य देव को समर्पित रविवार का दिन कैसा रहेगा.
मेष राशि
आप आज अपने काम को अपनी इच्छानुसार पूरा करेंगे, जिससे खुशी मिलेगी. इसके अलावा आप अपने परिवार तथा मित्रों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे या उनके साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं. छात्रों की पढ़ाई के प्रति रुचि बनी रहेगी. हालांकि, स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें, नहीं तो दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
वृषभ राशि
आप अपनी बुद्धि का उचित प्रयोग कर सफलता प्राप्त करेंगे. साथ ही परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. इसके अलावा धर्म के कार्यों में पूरी श्रद्धा के साथ सहयोग करेंगे. वृषभ राशि के जातकों के शरीर में आज फुर्तीलापन रहेगा, लेकिन वाहन आराम से चलाएं. हालांकि, दिन खत्म होने से पहले अच्छा-खासा खर्चा भी हो सकता है.
मिथुन राशि
आज आपका मित्रों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. साथ ही परिवार की जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाएंगे. हालांकि, आपके ऊपर बेवजह के आरोप लग सकते हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां उत्पन्न होंगी, जिसके कारण मन परेशान रहेगा. नौकरीपेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में शुभ समाचार मिल सकता है.
कर्क राशि
परिवार के सदस्यों से मिलने वाले सुख में कमी आएगी. इसके अलावा परिवार के किसी सदस्य को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. आज आपको बात-बात पर गुस्सा आएगा, जिस कारण किसी बाहरी व्यक्ति के साथ वाद-विवाद होने की संभावना है. दिन खत्म होने से पहले आपको पेट में तकलीफ भी हो सकती है. हालांकि, कामकाजी लोगों को धन लाभ होगा.
सिंह राशि
मित्रों के साथ यात्रा करने का मौका मिलेगा. साथ ही मन में प्रसन्नता बनी रहेगी. हालांकि, परिवार में किसी सदस्य का स्वास्थ्य खराब रहेगा, जिसके कारण मन परेशान रहेगा. आज वाहन चलाते समय सावधान रहें क्योंकि चोट लगने की संभावना है. इसके अलावा आज अधिक धन खर्च होगा.
कन्या राशि
शिक्षा एवं प्रतियोगिता के क्षेत्र में आज आपको सफलता मिलेगी. साथ ही पारिवारिक सुख मिलेगा, लेकिन स्वास्थ्य को लेकर परेशान रहेंगे. इसके अलावा परिवार में किसी को स्वास्थ्य संबंधी कोई बड़ी दिक्कत हो सकती है.
तुला राशि
कामकाज के प्रति मन में उत्साह और जोश बना रहेगा. हालांकि, साझेदारी में किए गए काम से लाभ नहीं होगा. यदि आज आप अपने स्वभाव में नरमी लाएंगे तो बिगड़े हुए काम आसानी से पूरे हो जाएंगे. इसके अलावा आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें. तुला राशि के जातकों के घर में आज तनावभरा माहौल रहने वाला है.
वृश्चिक राशि
आज आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है. आप अपनी वाणी की निपुणता और कुशल व्यवहार से कुछ जरूरी कामों को आसानी से पूरा कर लेंगे. साथ ही कामकाज में सफलता मिलेगी. इसके अलावा यात्रा करने का भी योग है. वृश्चिक राशिवालों के घर में आज खुशनुमा माहौल बना रहेगा.
धनु राशि
कार्यक्षेत्र में नवीन मित्र बनेंगे. साथ ही परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. लेकिन दिन खत्म होने से पहले अचानक धन हानि होगी. इसके अलावा पेट से संबंधित कोई बीमारी हो सकती है, इसलिए स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.
मकर राशि
आप आज अपनी बुद्धि का उचित प्रयोग कर कामकाज में सफलता प्राप्त करेंगे. साथ ही धार्मिक कार्य की तरफ रुचि बढ़ेगी. दिन खत्म होने से पहले कोई अप्रिय घटना आपके साथ घटित हो सकती है. इसके अलावा अच्छा-खासा खर्चा भी होगा. छात्रों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा.
कुंभ राशि
आज घर-परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम होने की संभावना है. आप आपका लोगों के साथ मेलजोल बढ़ेगा, जिससे मन प्रसन्न रहेगा. हालांकि, बेवजह किसी से विवाद भी हो सकता है. दिन खत्म होने से पहले मित्रों के साथ यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा. यदि आप आज कोई जरूरी काम करने वाले हैं तो अपने से बड़ों की सलाह जरूर लें.
मीन राशि
आज आपको भाग्य का साथ मिलेगा, जिससे जरूरी काम पूरे होंगे. साथ ही शरीर में जोश बना रहेगा. दिन खत्म होने से पहले मित्रों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. विद्यार्थी वर्ग के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा. साथ ही उनकी धार्मिक कार्य की तरफ रुचि बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: मेष से लेकर मीन राशिवालों के लिए कैसा रहेगा 12 अक्टूबर का दिन? पढ़ें राशिफल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.