Aaj ka Panchang 27 September 2025: शारदीय नवरात्रि का पर्व 22 सितंबर से शुरू हो चुका है जिसका समानप 2 अक्टूबर को दशहरे के दिन होगा. आज नवरात्रि का छठा दिन है जो देवी कात्यायनी की पूजा के लिए विशेष होता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, आज पूजा शुभ मुहूर्त क्या होगा. इसके बारे में पंचांग में जानते हैं. आइए आज यानी 28 सितंबर को माता रानी की पूजा के शुभ मुहूर्त के बारे में. साथ ही आपको ग्रहों की स्थिति, योग, करण और नक्षत्र आदि के बारे में बताते हैं.
तिथि, योग और दिशा शूल
आज शनिवार के दिन आश्विन माह की शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि है. दोपहर को 2 बजकर 27 मिनट के बाद से सप्तमी तिथि लग जाएगी. इसके साथ ही आयुष्मान योग है. इस योग के बाद सौभाग्य योग लगेगा. आज का दिशाशूल नैऋत्य एवं पश्चिम दिशा में रहेगा.
नक्षत्र और करण
आज ज्येष्ठा नक्षत्र है यह सुबह 3 बजकर 55 मिनट तक रहेगा. इसके बाद मूल नक्षत्र लग जाएगा. यह नक्षत्र अगले दिन तक रहेगा. करण की बात करें तो तैतिल करण 2 बजकर 27 मिनट तक है. इसके बाद गर करण होगा. इसके बाद देर रात तक वणिज करण रहेगा.
सम्वत और चंद्रमास
आज 28 सितंबर 2025 को विश्वावसु (1947) शक सम्वत रहने वाला है. वहीं विक्रम संवत कालयुक्त (2082) रहेगा. गुजराती सम्वत 2081 नल रहेगा. चन्द्रमास आश्विन – पूर्णिमान्त और आश्विन – अमान्त है.
सूर्योदय, चंद्रोदय, सूर्यास्त और चंद्रास्त
आज सुबह सूर्योदय सुबह 6 बजकर 12 मिनट पर होगा. चंद्रोदय सुबह करीब 11 बजकर 57 मिनट पर होगा. सूर्यास्त शाम को 6 बजकर 10 मिनट पर होगा और चंद्रास्त 10 बजकर दो मिनट पर होगा.
आज का शुभ समय
ब्रह्म मुहूर्त – 04:36 सुबह से 05:24 सुबह तक
प्रातः सन्ध्या – 05:00 सुबह से 06:12 सुबह तक
अभिजित मुहूर्त – 11:48 सुबह से 12:35 दोपहर तक
विजय मुहूर्त – 02:11 दोपहर से 02:59 दोपहर तक
गोधूलि मुहूर्त – 06:10 दोपहर से 06:35 शाम
सायाह्न सन्ध्या – 06:10 शाम से 07:23 शाम
अमृत काल – 06:05 शाम से 07:53 शाम
निशिता मुहूर्त – 11:48 रात से 12:36 रात, सितम्बर 29
सर्वार्थ सिद्धि योग – 03:55 रात, सितम्बर 29 से 06:13 सुबह, सितम्बर 29
रवि योग – 06:12 सुबह से 03:55 सुबह, सितम्बर 29
आज का अशुभ समय
राहुकाल – 04:41 शाम से 06:10 शाम तक
यमगण्ड – 12:11 शाम से 01:41 दोपहर तक
आडल योग – 03:55 सुबह, सितम्बर 29 से 06:13 सुबह, सितम्बर 29
विडाल योग – 06:12 सुबह से 03:55 सुबह तक, सितम्बर 29
गुलिक काल – 03:11 शाम से 04:41 शाम तक
दुर्मुहूर्त – 04:35 शाम से 05:23 शाम तक
वर्ज्य – 07:23 सुबह से 09:10 सुबह तक
विंछुड़ो – 06:12 सुबह से 03:55 सुबह तक, सितम्बर 29
नवग्रहों की स्थिति
शनि ग्रह मीन राशि में मौदूज हैं. राहु ग्रह कुंभ राशि में हैं. वृश्चिक राशि में चंद्र विराजमान हैं. मंगल ग्रह तुला राशि में हैं. बुध और शुक्र ग्रह कन्या राशि में हैं. केतु और शुक्र सिंह राशि में हैं. इसके अलावा गुरु ग्रह मिथुन राशि में विराजमान हैं.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










