---विज्ञापन---

ज्योतिष

Aaj ka Panchang: आज इस मुहूर्त में करें कन्या संक्रांति, इंदिरा एकादशी और ग्यारस श्राद्ध की पूजा, पढ़ें 17 सितंबर का पंचांग

Aaj ka Panchang: आज 17 सितंबर 2025 को कन्या संक्रांति, इंदिरा एकादशी, ग्यारस श्राद्ध और विश्वकर्मा पूजा है. साथ ही 5 अशुभ योग भी बन रहे हैं, जिस दौरान कोई भी जरूरी कार्य करना शुभ नहीं रहेगा. आइए अब जानते हैं आज 17 सितंबर को देवी-देवताओं की पूजा के शुभ मुहूर्त और पंचांग के बारे में.

Author Written By: Nidhi Jain Author Published By : Nidhi Jain Updated: Sep 17, 2025 00:04
Aaj ka Panchang 17 September 2025
Credit- News 24 Gfx

Aaj ka Panchang 17 September 2025: धार्मिक और ज्योतिष दोनों के लिहाज से 17 सितंबर 2025 का दिन खास है. दरअसल, आज एक या दो नहीं बल्कि 4 महत्वपूर्ण त्योहार हैं. आज सूर्य देव को समर्पित कन्या संक्रांति, जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित इंदिरा एकादशी, पितरों की पूजा के लिए खास ग्यारस श्राद्ध और भगवान विश्वकर्मा को समर्पित विश्वकर्मा पूजा है. साथ ही कई शुभ योग और अशुभ योग का निर्माण हो रहा है. चलिए अब जानते हैं 17 सितंबर 2025 के पंचांग के बारे में.

तिथि, योग और दिशा शूल

आज देर रात 11:39 मिनट तक आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि रहेगी, जिसके बाद द्वादशी तिथि देर रात तक रहने वाली है. इसके अलावा इस वक्त परिघ योग चल रहा है, जो देर रात 10:54 मिनट तक रहेगा. परिघ योग के समाप्त होते ही शिव योग का आरंभ हो जाएगा, जो देर रात तक रहेगा. इसके अलावा दिनभर उत्तर दिशा शूल रहने वाली है.

---विज्ञापन---

नक्षत्र और करण

आज सुबह 06:26 मिनट तक पुनर्वसु नक्षत्र है, जिसके बाद देर रात तक पुष्य नक्षत्र रहने वाला है. वहीं, अब बव करण चल रहा है, जो सुबह 11:57 मिनट तक रहेगा. बव करण के बाद बालव करण का आरंभ हो जाएगा, जो देर रात 11:40 मिनट तक रहेगा, जबकि इसके बाद देर रात तक कौलव करण रहेगा.

ये भी पढ़ें- Pratiyuti Drishti: शुरू होने वाले हैं 3 राशियों के अच्छे दिन, बनेगी बुध-शनि की प्रतियुति दृष्टि

---विज्ञापन---

सम्वत और चंद्रमास

chandramas

एकादशी श्राद्ध की पूजा का शुभ मुहूर्त

ग्यारस श्राद्ध को एकादशी श्राद्ध भी कहा जाता है, जिसकी पूजा के लिए आज तीन शुभ मुहूर्त हैं. आज दोपहर 12:09 मिनट से लेकर दोपहर 12:58 मिनट तक कुतुप मुहूर्त है जिसके समाप्त होते ही रौहिण मुहूर्त का आरंभ हो जाएगा, जो दोपहर 01:47 मिनट तक रहेगा. अंत में दोपहर 01:47 से लेकर दोपहर 04:14 मिनट तक अपराह्न काल रहेगा.

सूर्योदय, सूर्यास्त, चंद्रास्त और चंद्रोदय

  • सूर्योदय: प्रात: काल 06:27 पर
  • सूर्यास्त: शाम 06:41 पर
  • चंद्रोदय: प्रात: काल 03:03 पर (18 सितंबर 2025)
  • चंद्रास्त: दोपहर 4 बजे

आज का शुभ मुहूर्त

आज का अशुभ मुहूर्त 

नवग्रहों की स्थिति

  • मंगल देव आज शुक्र की राशि तुला में संचार करेंगे.
  • शुक्र देव सिंह राशि में दिनभर रहने वाले हैं.
  • चंद्र देव आज मिथुन राशि और कर्क राशि में संचार करेंगे.
  • बुध की राशि मिथुन राशि में गुरु देव आज रहेंगे.
  • बुध देव कन्या राशि में दिनभर रहने वाले हैं.
  • राहु ग्रह आज शनि की राशि कुंभ में रहेंगे.
  • शनि देव मीन राशि में रहेंगे.
  • सूर्य देव सिंह राशि और कन्या राशि में संचार करेंगे.
  • केतु ग्रह सिंह राशि में आज रहेंगे.

ये भी पढ़ें- Love Rashifal: 17 सितंबर को बुध की कृपा से 3 राशियों को मिलेगी गुड न्यूज, जानें अन्य 9 राशियों का कैसा रहेगा दिन?

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Sep 17, 2025 12:04 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.