kal Ka Panchang 16 December 2025: सनातन धर्म के लोगों के लिए खरमास का खास महत्व है, जिसकी शुरुआत कल 16 दिसंबर 2025 से होगी. खरमास में मांगलिक और शुभ कार्यों को करने से बचना चाहिए, नहीं तो उसमें सफलता नहीं मिलती है. हालांकि, कल सफला एकादशी व्रत का पारण भी होगा, जिसका शुभ समय सुबह 07:07 से सुबह 09:11 मिनट तक है. माना जाता है कि जो लोग सफलतापूर्वक सफला एकादशी का व्रत पूर्ण करते हैं, उन्हें पापों से मुक्ति मिलती है और जीवन में खुशियों का वास होता है. आइए अब जानते हैं 16 दिसंबर 2025, वार हनुमान जी को समर्पित मंगलवार के पंचांग के बारे में.
तिथि
कल प्रात: काल से लेकर देर रात 11 बजकर 57 मिनट तक पौष माह के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि रहेगी. द्वादशी तिथि के बाद त्रयोदशी तिथि का आरंभ होगा, जो अगले दिन की सुबह तक रहने वाली है.
नक्षत्र
नक्षत्र की बात करें तो दिन की शुरुआत में स्वाति रहेगा, जो दोपहर 02:09 मिनट तक रहेगा. स्वाति नक्षत्र के बाद विशाखा नक्षत्र का आरंभ होगा, जो अगले दिन की सुबह तक रहने वाला है.
सूर्योदय, सूर्यास्त, चन्द्रोदय और चन्द्रास्त
- सूर्योदय- सुबह 07 बजकर 07 मिनट पर
- सूर्यास्त- शाम 05 बजकर 27 मिनट पर
- चन्द्रोदय- प्रात: काल 04 बजकर 41 मिनट पर (17 दिसंबर 2025)
- चन्द्रास्त- दोपहर 02 बजकर 36 मिनट पर
संवत और चंद्रमास

कल के शुभ-अशुभ योग
कल प्रात: काल से लेकर दोपहर 01:22 मिनट तक अतिगण्ड योग रहेगा. अतिगण्ड योग के बाद सुकर्मा योग का आरंभ होगा, जो अगले दिन की सुबह तक रहने वाला है. हालांकि, इस बीच दोपहर में 02:09 मिनट पर त्रिपुष्कर योग का आरंभ होगा, जो देर रात 11:57 मिनट तक रहेगा.
ये भी पढ़ें- Kharmas 2025 Date: आज से शुरू हुआ खरमास, अगले 30 दिन तक भूल से भी न करें ये काम; होगा नुकसान
कल का शुभ समय

कल का अशुभ समय

करण
करण की बात करें तो दिन की शुरुआत में कौलव रहेगा, जो सुबह 10:38 मिनट तक रहेगा. कौलव करण के बाद तैतिल करण का आरंभ होगा, जो देर रात 11:57 मिनट तक रहने वाला है. वहीं, दिन के अंत में गर करण रहेगा.
नवग्रहों की स्थिति
- चंद्र ग्रह- तुला राशि में दिनभर रहेंगे.
- केतु ग्रह- सिंह राशि में दिनभर रहेंगे.
- मंगल ग्रह- धनु राशि में दिनभर रहेंगे.
- शनि ग्रह- मीन राशि में दिनभर रहेंगे.
- राहु ग्रह- कुंभ राशि में दिनभर रहेंगे.
- गुरु ग्रह- मिथुन राशि में पूरे दिन रहेंगे.
- बुध ग्रह और शुक्र ग्रह- वृश्चिक राशि में पूरे दिन रहेंगे.
- सूर्य ग्रह- वृश्चिक राशि और धनु राशि में संचार करेंगे.
ये भी पढ़ें- Pisces Arthik Horoscope 2026: मीन राशि वालों को निवेश से लाभ होगा या सालभर रहेगी पैसों की कमी? पढ़ें आर्थिक राशिफल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










