---विज्ञापन---

“मेरा पार्टनर मुझे रानी जैसे रखता है, मैं उसे हमेशा धोखा देती हूं”, इसमें मुझे रत्ती भर पछतावा नहीं होता

एक सेक्स एडिक्टेड महिला का कहना है कि वह वैरायटी ऑफ सेक्स के लिए आपने पार्टनर को धोखा देती है। ऐसे करने में उसे रत्ती भर पछतावा नहीं होता, क्योंकि उसे वैरायटी ऑफ सेक्स बहुत पसंद है।

Edited By : Pankaj Soni | Updated: Oct 23, 2023 16:59
Share :
wife, love, extra marital affairs, sex
मेरा पार्टनर मुझे रानी जैसे रखता है, लेकिन मैं उसे हमेशा धोखा देती हूं।

एक सेक्स एड्क्टेड महिला अपने पति का संबोधन करते हुए कहती है, ड्रैड ! ‘मैं शानदार सेक्स के साथ कामुक संभोग का आनंद ले रही हूं। वैरायटी ऑफ सेक्स के लिए मैं तुम्हें धोखा दे रही हूं। ऐसे करने में मुझे रत्ती भर पछतावा नहीं हो रहा। यह बहुत मज़ेदार है लेकिन इसका कोई मतलब नहीं है क्योंकि देर-सवेर जल्द ही यह ख़त्म हो जाएगा।

द सन की खबर के अनुसार, सेक्स एडिक्टेड महिला का कहना है कि मेरा दीर्घकालिक साथी मेरे साथ रानी की तरह व्यवहार करता है और हम एक साथ खुश हैं, लेकिन वैरायटी ऑफ सेक्स चाहिए होता इसके लिए मैं अपने पति से पूछ तो नहीं सकती। मैं जिस आदमी के साथ रहती हूं वह एक सभ्य और मेरी देखभाल करने वाला लड़का है। लेकिन मै लंबे समय तक उसके साथ खुद को नहीं देखती। मैं उसे अपने प्यार में नहीं फंसा सकती। मैंने शुरू से ही उससे कहा था कि मैं कुछ भी गंभीर करने के लिए तैयार नहीं हूं, लेकिन मैं बता सकती हूं कि वह मुझे अब पहले से ज्यादा प्यार करने लगा है। वह नहीं जानता कि मैं पहले से ही किसी के साथ रिश्ते में हूं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : शक या जलन! फुटबॉलर ने प्रेमिका पर किया जानलेवा हमला, खुद को बचाने के लिए 14 फीट से कूदी लड़की

मैं अपने साथी के बिना अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकती। मैं अकेल सुरक्षित और आर्थिक रूप से सुरक्षित महसूस करती हूं, लेकिन मैं भावनात्मक रूप से सुन्न हूं। यह पहली बार नहीं है जब मैं बहकी हूँ। मैं अपने पार्टनर के साथ 16 साल से हूं और सातवें पड़ाव पर हूं। मैं 45 साल की हूं और मेरा साथी 48 साल का है। हमं दोनों से कोई बच्चा नहीं है। हां मगर पिछले रिश्तो ंसे दोनों को एक-एक बच्चा है। मुझे नहीं पता है कि प्यार क्या है और मैंने इसे कभी महसूस भी नहीं किया है। मेरा साथी अद्भुत है और मैं उसके बारे में बहुत सोचती हूं कि मैं उसे लगातार धोखा क्यों देती हूं?

---विज्ञापन---

महिला का कहना है कि आपको यह समझने की जरूरत है कि मुझे निरंतर चिकित्सीय सहायता की आवश्यकता है। आपको मेरे बारे में क्या लगा रहा है मैं यह नहीं जानती। इस सबको बदलने के लिए इच्छाशक्ति का समर्थन करना होगा। आप अपने दीर्घकालिक साथी या उस व्यक्ति के प्रति निष्पक्ष नहीं हैं जिसके साथ आपका प्रेम संबंध है। देर-सबेर सच्चाई सामने आ ही जाएगी। किसी भी तरह से, यह एक आत्म-विनाशकारी पैटर्न है जिसे आपको तोड़ने की ज़रूरत है, उसी में आपकी भलाई है।

यह भी पढ़ें :  पत्नी से बिकिनी पहनकर व्यवसायियों के सामने जाने को कहा था ट्रंप ने? मिलेनिया ने भी लगा दी थी शर्त

HISTORY

Edited By

Pankaj Soni

First published on: Oct 23, 2023 04:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें