PM Modi Ghana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार यानी आज 6 देशों की 5 दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हो गए। इन 5 दिनों में वह अर्जेंटीना, त्रिनिदाद, टोबैगो, नामीबिया, ब्राजील और घाना का दौरा करेंगे। पीएम मोदी की ये विदेश यात्रा भारत के साथ ग्लोबल साउथ के रिश्ते के लिए काफी खास और जरूरी है। प्रधानमंत्री मोदी अपने इस दौरे की शुरुआत घाना से करेंगे। चलिए जानते हैं कि पीएम मोदी घाना क्यों जा रहे हैं और इससे भारत को क्या फायदा होगा।
भारत और घाना के बीच व्यापार
पीएम मोदी 2 जुलाई 2025 को घाना की राजधानी अक्रा पहुंचेंगे। पिछले 30 साल में पहली बार भारत के प्रधानमंत्री घाना की यात्रा पर जाएंगे। घाना से भारत में सोने की करीब 70 प्रतिशत भूख पूरी होती है। इसी के साथ घाना भारत का बेहद खास व्यापारिक साझेदार है। भारत और घाना के बीच 3.13 बिलियन डॉलर से अधिक का द्विपक्षीय व्यापार हो चुका है। उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी के इस दौरे के बाद इस व्यापार में वृद्धि हो। बता दें कि घाना पश्चिम अफ्रीका का वो देश है, जिसकी अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है।
Delhi | Prime Minister Narendra Modi embarks on a five-nation tour including Ghana, Trinidad and Tobago, Argentina, Brazil, and Namibia. PM Modi is also participating in the BRICS Summit in Brazil.
This will be PM Modi’s longest diplomatic visit in the last ten years; the… pic.twitter.com/HGtJWAZT6r
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) July 2, 2025
पीएम मोदी की घाना यात्रा का उद्देश्य
पीएम मोदी की इस घाना यात्रा के कुछ मुख्य उद्देश्य हैं। इसमें आर्थिक, व्यापारिक, विकास परियोजनाओं में सहयोग, सांस्कृतिक, राजनीतिक जुड़ाव और रणनीतिक साझेदारी शामिल हैं। इस घाना यात्रा का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश, आर्थिक साझेदारी और तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देना है। मालूम हो कि घाना में कई भारतीय कंपनियां पहले से ही सक्रिय रूप से काम कर रही हैं। ये कंपनियां IT (इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी), फार्मास्यूटिकल्स, कृषि और निर्माण जैसे सेक्टर में काम कर रही हैं। उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी की यात्रा से स्टार्टअप्स, डिजिटल टेक्नोलॉजी और रिन्यूएबल एनर्जी के सेक्टर की भारतीय कंपनियों के लिए भी एंट्री के द्वार खुलेंगे।
यह भी पढ़ें: ‘पहलगाम हमले पर पाकिस्तान को चेतावनी’, QUAD देशों ने जॉइंट स्टेटमेंट जारी करके कही बड़ी बात
रवानगी से पहले क्या बोले पीएम मोदी?
पीएम मोदी ने घाना जाने से पहले कहा कि आज मैं 2 जुलाई से 9 जुलाई तक घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राज़ील और नामीबिया के पांच देशों की यात्रा पर रवाना हो रहा हूं। राष्ट्रपति जॉन ड्रमानी महामा के निमंत्रण पर मैं 2 और 3 जुलाई को घाना का दौरा करूंगा। 3 और 4 जुलाई को मैं त्रिनिदाद और टोबैगो में रहूंगा, एक ऐसा देश जिसके साथ हमारे ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और जन-जन के बीच गहरे संबंध हैं।