---विज्ञापन---

दुनिया

200 बच्चों के अचानक बीमार पड़ने की वजह का खुलासा, चीन में मचा था हड़कंप

China Kindergarten Food Poisoning: चीन में किंडरगार्टन के बच्चों के अचानक बीमार पड़ने की वजह का खुलासा हो गया है। बच्चों को फूड पॉइजनिंग हुई थी और ऐसा बच्चों को पेंट मिला खाना परोसे जाने से हुआ था। खाने के सैंपल की जांच रिपोर्ट में यह सच सामने आया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Jul 14, 2025 07:42
Kindergarten Childrens | Food Poisoning | China News
चीन में बच्चों को पेंट मिला खाना परोसा जा रहा था।

China Kindrgarten Food Poisoning Update: चीन के तियानशुई शहर में एक किंडरगार्टन में अचानक 200 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए। लंच में मिलने वाला खाना खाते ही बच्चों को उल्टियां लगने लगीं। कुछ बच्चों को चक्कर आए और कुछ बच्चे बेहोश हो गए थे। आनन फानन में बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं पुलिस ने किंडरगार्टन में परोसे गए खाने के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए, जिसकी रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बच्चों को खाना खाने से फूड पॉइजनिंग हो गई थी, क्योंकि खाने में सीसा की काफी मात्रा मिली है। सीसा खाने में पेंट मिलाने की वजह से बना। पुलिस ने गहन जांच की तो पता चला कि बच्चों को पेंट मिला खाना परोसा गया था। पुलिस ने अब मामले में कार्रवाई तेज कर दी है।

यह भी पढ़ें:ताइवान में चीन ने की घुसपैठ, इसके पहले भी चीनी जहाज कर चुके हैं कोशिश

---विज्ञापन---

233 बच्चों की बिगड़ गई थी तबियत

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, घटना चीन के गांसु स्टेट के तियानशुई शहर की है। एक जुलाई 2025 को पेइक्सिन किंडरगार्टन में 233 बच्चों की तबियत खाना खाने के बाद बिगड़ गई थी। सैंपल टेस्टिंग में पता चला है कि बच्चों के खून में सीसा का लेवल असामान्य था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए स्कूल के प्रिंसिपल समेत 9 लोगों को हिरासत में लिया। 2 आरोपी जमानत पर बाहर आ गए हैं। पुलिस अधिकारी मामले की जांच जारी रखे हुए हैं और उन्होंने दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन बच्चों के पैरेंट्स को दिया है, क्योंकि पेंट मिला खाना खाने से किसी बच्चे की जान भी जा सकती है। गनीमत रही कि बच्चों को समय पर उपचार मिल गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

यह भी पढ़ें:भारत के लिए ‘वॉटर बम’ तैयार कर रहा चीन?, सूख जाएंगी सियांग-ब्रह्मपुत्र नदी, अरुणाचल के सीएम खांडू ने दिए बड़े संकेत

---विज्ञापन---

लैब में हुई खाने में मिलावट की पुष्टि

रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने बताया कि पेक्सिन किंडरगार्टन के खाने में मिलावट होने के बारे में डॉक्टरों ने ही बता दिया था। क्योंकि उन्हें बच्चों में मिलावट वाला खाना खाने से होने वाले लक्षण मिले थे। खाने के सैंपल की जांच से पता चला कि परोसे गए लाल खजूर से बने स्टीम्ड केक और रात के खाने में दिए गए कॉर्न रोल की सॉसेज में सीसा था। केक में सीसा की मात्रा 1052 मिलीग्राम प्रति किलोग्राम थी। सॉसेज में 1340 मिलीग्राम प्रति किलोग्राम सीसा था। दोनों ही आंकड़े चीन में तय मानक 0.5 मिलीग्राम प्रति किलेाग्राम से कहीं ज्यादा थी, जो जानलेवा साबित हो सकती थी। किंडरगार्टन के किचन की वीडियो फुटेज में  एक कर्मचारी पेंट को मिक्सिंग बाउल में डालते हुए और उसमे खाना मिलते हुए दिखाई दिया।

यह भी पढ़ें:डोनाल्ड ट्रंप की धमकी पर चीन का पलटवार, ब्रिक्स देशों पर टैरिफ बढ़ाने की दी थी चेतावनी

First published on: Jul 14, 2025 07:25 AM

संबंधित खबरें