Who is UN Special Rapporteur Francesca Albanese?: अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र (UN) की ह्यूमन राइट्स काउंसिल की स्पेशल रैपोर्टेयर फ्रांसेस्का अल्बानीज पर प्रतिबंध लगाया है। इसकी जानकारी अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बुधवार को दी है। उन्होंने बताया कि फ्रांसेस्का अल्बानीज ने इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) में अमेरिका और इजरायल के अधिकारियों, कंपनियों और बिजनेसमैन के खिलाफ व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर शर्मनाक काम किया है। चलिए जानते हैं कि आखिर फ्रांसेस्का अल्बानीज कौन हैं।
कौन हैं फ्रांसेस्का अल्बानीज?
फ्रांसेस्का अल्बानीज एक अंतरराष्ट्रीय वकील हैं, जिनकी स्पेशलिटी ह्यूमन राइट्स और मिडिल ईस्ट के मामलों में है। बात करें फ्रांसेस्का अल्बानीज की पढ़ाई की, तो उन्होंने पीसा विश्वविद्यालय से लॉ की डिग्री हासिल की है। वहीं, लंदन के SOAS यूनिवर्सिटी से ह्यूमन राइट्स लॉ में मास्टर की डिग्री हासिल की। फ्रांसेस्का अल्बानीज मई 2022 से ह्यूमन राइट्स काउंसिल की स्पेशल रैपोर्टेयर के तौर पर UN से जुड़ीं। UN में उन्होंने फिलिस्तीनी के अंदर ह्यूमन राइट्स की स्थिति पर काम कर रही थी। वह पिछले 3 साल से फिलिस्तीन में UN स्पेशल रैपोर्टेयर के तौर पर काम कर रही है। फ्रांसेस्का अल्बानीज यह पद संभालने वाली पहली महिला हैं।
Today I am imposing sanctions on UN Human Rights Council Special Rapporteur Francesca Albanese for her illegitimate and shameful efforts to prompt @IntlCrimCourt action against U.S. and Israeli officials, companies, and executives.
Albanese’s campaign of political and economic…
---विज्ञापन---— Secretary Marco Rubio (@SecRubio) July 9, 2025
यह भी पढ़ें: दिल्ली में मुठभेड़, बदमाश को लगी गोली; जहांगीरपुरी का मोस्ट वांटेड नितिन गिरफ्तार
अमेरिका ने क्यों लगाया अल्बानीज पर प्रतिबंध?
फ्रांसेस्का अल्बानीज पर प्रतिबंध लगाते हुए अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि अल्बानीज द्वारा इजराइल और अमेरिका के खिलाफ चलाए जा रहे राजनीतिक और आर्थिक युद्ध के ऑपरेशन को अमेरिका अब और बर्दाश्त नहीं कर सकता। मार्को रुबियो ने इस बात की घोषणा करते हुए अपनी पोस्ट में लिखा कि UN की ह्यूमन राइट्स काउंसिल की स्पेशल रैपोर्टेयर फ्रांसेस्का अल्बानीज ने अमेरिका और इजरायल के अधिकारियों, कंपनियों और बिजनेसमैन के खिलाफ @IntlCrimCourt से कार्रवाई की मांग कर शर्मनाक काम किया है। इसलिए अमेरिका उन पर प्रतिबंध लगा रहा है।