---विज्ञापन---

दुनिया

पाकिस्तान पुलिस में शामिल होने वाला पहला हिंदू कौन? जानें राजेंद्र मेघवार की कहानी

पाकिस्तान पुलिस सेवा में हाल ही में हिंदू को शामिल किया गया है, जिनका नाम राजेंद्र मेघवार है। आइए इनके बारे में जानते हैं।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Dec 10, 2024 14:40

Rajendra Meghwar: राजेंद्र मेघवार को पाकिस्तान पुलिस सेवा में शामिल किया गया है। ये पहले हिंदू है, जो पाकिस्तान की पुलिस में अधिकारी बने हैं। आपको बता दें कि इसके बाद से ही राजेंद्र मेघवार चर्चा का विषय बन गए हैं। पाकिस्तान पुलिस की स्थापना के बाद से यह पहली बार है कि किसी हिंदू अधिकारी को इस तरह के पद पर नियुक्त किया गया है। राजेंद्र मेघवार ने शुक्रवार 6 दिसंबर को फैसलाबाद के गुलबर्ग इलाके में ASP के रूप में अपना कार्यभार संभाला।

पाकिस्तान टुडे की रिपोर्ट में बताया गया कि असिस्टेंट सुप्रिटेंडेंट पुलिस राजेंद्र मेघवार के अनुसार, पुलिस बल में काम करने से उन्हें अपने कम्युनिटी में योगदान देने का अवसर मिलेगा। उन्होंने आगे यह भी बताया कि पुलिस बल में होने से उन्हें लोगों की समस्याओं का समाधान करने का मौका मिलता है, जो अन्य विभागों में आसानी से नहीं किया जा सकता। आइए इनके बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

कौन हैं राजेंद्र मेघवार?

राजेंद्र मेघवार पाकिस्तान में एक हिंदू अधिकारी हैं, जिनकी लगन ने उन्हें सफलता दिलाई है। उन्होंने सिविल सर्विस परीक्षा पास करके सफलता हासिल की। ​​अल्पसंख्यक समुदाय से होने के बावजूद उन्होंने अपने सपने को हासिल किया। पुलिस अधिकारी बनने की उनकी यात्रा में कई बाधाएं आई। मीडिया रिपोर्ट बताती हैं कि राजेंद्र पाकिस्तान के सिंध के ग्रामीण इलाके बदीन से हैं। उन्होंने अपनी लगन और कड़ी मेहनत से इन बाधाओं को पार किया।

रूपमती भी लिस्ट में शामिल

आपको बता दें कि राजेंद्र मेघवार की नियुक्ति के साथ ही एक और व्यक्ति ने CSS की परीक्षा पास की है। रूपमती भी पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय से हैं। रूपमती रहीम यार खान की निवासी हैं। उन्होंने सीएसएस परीक्षा उत्तीर्ण की है और वह विदेश मंत्रालय में शामिल होने के लिए उत्सुक हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें –सीरिया छोड़ भागे राष्ट्रपति बशर अल-असद को रूस ने दी राजनीतिक शरण, US ने दी ये प्रतिक्रिया

First published on: Dec 10, 2024 07:14 AM

संबंधित खबरें