Barry Pollack Profile: अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति को ड्रग स्मगलिंग और नार्को टेररिज्म के आरोप लगाकर गिरफ्तार किया है. अब उनके खिलाफ न्यूयॉर्क में मैनहट्टन की फेडरल कोर्ट में केस चल रहा है, जहां बीते दिन उनकी पहली पेशी हुई और उनका बचाव करने कोर्ट में वही वकील आए, जिन्होंने जूलियन अंसाजे को बचाया था, जी हां बात हो रही है हाई प्रोफाइल वकील बैरी पोलैक की, जिन्होंने मादुरो के वकील के तौर पर वकालतनामा कोर्ट में पेश किया.
El reconocido penalista Barry Pollack, defensor del periodista Julian Assange, asume la defensa del presidente de Venezuela Nicolás Maduro en Nueva York. Un movimiento que subraya la batalla legal en curso. pic.twitter.com/C9y9I5Xepi
---विज्ञापन---— teleSUR TV (@teleSURtv) January 5, 2026
अंसाजे का केस लड़ने से मिली शोहरत
बैरी पोलैक अमेरिका के मशहूर और हाई प्रोफाइल डिफेंस लॉयर हैं. हैरिस सेंट लॉरेंट एंड वेचस्लर (LLP) के पार्टनर भी हैं. विकीलीक्स के फाउंडर जूलियन असांजे का केस लड़कर वे सुर्खियों में आए थे. साल 2024 में अंसाजे रिहा हुए थे और उनकी रिहाई में पोलैक ने अहम भूमिका निभाई थी. पोलैक ने एनरॉप कॉर्प के पूर्व अकाउंटेंट की पैरवी भी की थी, जो ट्रायल के दौरान बरी हो गए हैं. एनरॉन स्कैंडल में आरोपी एक एग्जीक्यूटिव को वे बरी करा चुके हैं.
30 साल से हाई प्रोफाइल डिफेंस लॉयर
गलत तरीके से मर्डर केस में 17 साल के लिए जेल भेजे गए एक शख्स मार्टिन टैंकलेप को भी उन्होंने बरी कराया था. पोलैक करीब 30 साल से वकालत कर रहे हैं और वे व्हाइट कॉलर क्राइम के एक्सपर्ट हैं. नेशनल सिक्योरिटी, फ्रॉड और हाई प्रोफाइल लोगों के केस वे लड़ चके हैं. अपने 30 साल के करियर में वे नेशनल एसोसिएशन ऑफ क्रिमिनल डिफेंस लॉयर्स के प्रेसिडेंट रहे. उन्हें अमेरिकन कॉलेज ऑफ ट्रायल लॉयर्स का फेलो भी निुयक्त किया गया था.
The US capture of Venezuela's president Nicolas Maduro sparked emergency UN Security Council talks, with US Ambassador Mike Waltz rejecting aggression claims and defending the operation as a law enforcement action tied to criminal charges https://t.co/sNQdWE1BdF pic.twitter.com/sY7eDiWZ84
— Reuters (@Reuters) January 5, 2026
मादुरो की पत्नी का केस ये वकील लड़ेंगे
बता दें कि मादुरो की पत्नी सिलिया फ्लोरेस का केस ह्यूस्टन में रहने वाले पूर्व फेडरल प्रॉसिक्यूटर मार्क डोनेली लड़ेंगे. डोनेली साल 2023 में टेक्सास हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के लिए राज्य के अटॉर्नी जनरल केन पैक्सटन का केस लड़ा था. वहीं डोनेली ने हाल ही में अमेरिकी सीनेट के लिए रिपब्लिकन नॉमिनेशन का चुनाव लड़ा है.










