---विज्ञापन---

दुनिया

जूलियन अंसाजे को बचाने वाला करेगा मादुरो की वकालत, कौन है बैरी पोलैक? जिन्हें वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने किया हायर

Maduro Lawyer Barry Pollack: अमेरिका की कोर्ट में अपना पक्ष रखने के लिए निकोलस मादुरो ने जिस वकील को हायर किया है, वह वही वकील है जिसने जूलियन अंसाजे का केस लड़ा था और उसे बचाया था. बैरी पोलैक दुनिया के बड़े और मशहूर वकीलों में से एक हैं और कई बड़े नेताओं के केस लड़ चुके हैं.

Author Edited By : khushbu.goyal
Updated: Jan 6, 2026 10:19
barry pollack
बैरी पोलैक दुनिया के मशहूर वकीलों में से एक हैं.

Barry Pollack Profile: अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति को ड्रग स्मगलिंग और नार्को टेररिज्म के आरोप लगाकर गिरफ्तार किया है. अब उनके खिलाफ न्यूयॉर्क में मैनहट्टन की फेडरल कोर्ट में केस चल रहा है, जहां बीते दिन उनकी पहली पेशी हुई और उनका बचाव करने कोर्ट में वही वकील आए, जिन्होंने जूलियन अंसाजे को बचाया था, जी हां बात हो रही है हाई प्रोफाइल वकील बैरी पोलैक की, जिन्होंने मादुरो के वकील के तौर पर वकालतनामा कोर्ट में पेश किया.

अंसाजे का केस लड़ने से मिली शोहरत

बैरी पोलैक अमेरिका के मशहूर और हाई प्रोफाइल डिफेंस लॉयर हैं. हैरिस सेंट लॉरेंट एंड वेचस्लर (LLP) के पार्टनर भी हैं. विकीलीक्स के फाउंडर जूलियन असांजे का केस लड़कर वे सुर्खियों में आए थे. साल 2024 में अंसाजे रिहा हुए थे और उनकी रिहाई में पोलैक ने अहम भूमिका निभाई थी. पोलैक ने एनरॉप कॉर्प के पूर्व अकाउंटेंट की पैरवी भी की थी, जो ट्रायल के दौरान बरी हो गए हैं. एनरॉन स्कैंडल में आरोपी एक एग्जीक्यूटिव को वे बरी करा चुके हैं.

30 साल से हाई प्रोफाइल डिफेंस लॉयर

गलत तरीके से मर्डर केस में 17 साल के लिए जेल भेजे गए एक शख्स मार्टिन टैंकलेप को भी उन्होंने बरी कराया था. पोलैक करीब 30 साल से वकालत कर रहे हैं और वे व्हाइट कॉलर क्राइम के एक्सपर्ट हैं. नेशनल सिक्योरिटी, फ्रॉड और हाई प्रोफाइल लोगों के केस वे लड़ चके हैं. अपने 30 साल के करियर में वे नेशनल एसोसिएशन ऑफ क्रिमिनल डिफेंस लॉयर्स के प्रेसिडेंट रहे. उन्हें अमेरिकन कॉलेज ऑफ ट्रायल लॉयर्स का फेलो भी निुयक्त किया गया था.

---विज्ञापन---

मादुरो की पत्नी का केस ये वकील लड़ेंगे

बता दें कि मादुरो की पत्नी सिलिया फ्लोरेस का केस ह्यूस्टन में रहने वाले पूर्व फेडरल प्रॉसिक्यूटर मार्क डोनेली लड़ेंगे. डोनेली साल 2023 में टेक्सास हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के लिए राज्य के अटॉर्नी जनरल केन पैक्सटन का केस लड़ा था. वहीं डोनेली ने हाल ही में अमेरिकी सीनेट के लिए रिपब्लिकन नॉमिनेशन का चुनाव लड़ा है.

First published on: Jan 06, 2026 08:25 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.