---विज्ञापन---

कौन है 26 साल के आदित्य अदलखा? AIIMS दिल्ली से पासआउट, जिसकी अमेरिका में हुई गोली मारकर हत्या

Who is Aditya Adlakh: आदित्य अदलखा ने साल 2018 में दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज से जूलॉजी में ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Nov 24, 2023 15:38
Share :

Who is Aditya Adlakh:अमेरिका के ओहियो में यूनिवर्सिटी ऑफ सिनसिनाटी मेडिकल स्कूल में पीएचडी की पढ़ाई कर रहे 26 साल के आदित्य अदलखा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना ने अमेरिका से लेकर भारत तक सभी को परेशान कर दिया है। बायोलॉजी में पीएचडी करने वाले भारतीय छात्र को उसकी कार के अंदर गोली मार दी गई। इस वारदात 9 नवंबर की सुबह को अंजाम दिया गया था, घटना के 2 दिन बाद आदित्य अदलखा यूसी मेडिकल सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। आदित्य अदलखा एक बहुत ही होशियार छात्र थे।

AIIMS दिल्ली से पासआउट

जानकारी के अनुसार, आदित्य अदलखा ने साल 2018 में दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज से जूलॉजी में ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की। इसके बाद साल 2020 में उन्होंने AIIMS (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) से फिजियोलॉजी में मास्टर की डिग्री प्राप्त की। अपनी मेडिकल में अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए आदित्य अदलखा दिल्ली से अमेरिका के सिनसिनाटी आए। यहां वो सिनसिनाटी मेडिकल स्कूल विश्वविद्यालय से बायोलॉजी में पीएचडी कर रहे थे।

---विज्ञापन---

लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

Whtasapp Channel Logo Template

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Deepfake: सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म को 7 दिन का टाइम, दोषियों के खिलाफ FIR कराने में मदद करेगी केंद्र सरकार   

मेडिकल कॉलेज व्यक्त किया दुख

आदित्य अदलखा की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए मेडिकल कॉलेज ने एक बयान जारी किया है, जिसमें कॉलेज ने आदित्य अदलखा की हत्या को दुखद घटना बताया है। साथ ही कॉलेज ने उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना जाहिर की है। वहीं, कॉलेज के डीन एंड्रयू फिलक ने कहा कि आदित्य अदलखा की अचानक, दुखद और संवेदनहीन मौत की खबर ने मुझे झकझोर कर रख दिया है। जो लोग उन्हें जानते थे इस खबर ने उन्हें हिला कर रखा दिया है, वो सही से अपनी प्रतिक्रिया तक नहीं दे पा रहे हैं। फिलक ने कहा कि आदित्य अदलखा बहुत प्यारे, दयालु, बुद्धिमान और तेज व्यक्ति थे।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Nov 24, 2023 03:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें