Pakistani Public Reaction On Bangladesh G-20 Summit In India: भारत की राजधानी नई दिल्ली में आज से जी-20 सम्मेलन की आधिकारिक शुरुआत हो गई। एक तरफ दुनिया के 20 बड़े आर्थिक ताकत वाले देश भारत मंडपम में बैठकर दुनिया की आर्थिक गति की एक नई लक्ष्मण रेखा खींच रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान आतंकवाद को पालते-पालते अब पछता रहा है।
पाकिस्तानी अवाम इस बात को लेकर काफी परेशान है कि उनका देश जी-20 समूह में क्यों शामिल नहीं है। भारत ने बांग्लादेश को जी-20 की बैठक में भाग लेने के आमंत्रित किया है। तो पाकिस्तानियों काे मिर्ची लग गई। पाकिस्तान में इसको लेकर तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कुछ लोग इसे लेकर पाकिस्तानी नेताओं को दोषी ठहरा रहे हैं तो कुछ लोग पाकिस्तान की ऐसी हालत के लिए भारत को जिम्मेदार मान रहे हैं।
बांग्लादेश हमसे आजाद हुआ और हमसे भी आगे निकल गया
एक पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान के हालात ऐसे नहीं है कि भारत उन्हें आमंत्रित करें। वहीं एक अन्य ने कहा कि देश पूरी तरह समाप्त हो चुका है बस जैसे-तैसे चल रहा है। वहीं एक नागरिक ने कहा कि हमारे राजनेताओं की इज्जत नहीं है। अगर कोई पावर वाला राजनेता सत्ता में होता तो जरूर बुलावा आता।
वहीं एक पाकिस्तानी ने मजाकिया लहजे में कहा कि बांग्लादेश हमसे आजाद हुआ था वह आज हमसें भी आगे निकल गया है। अगर हमारे देश के प्रधानमंत्री इमरान खान होते तो हमें जरूर बुलाया जाता। वहीं पाकिस्तानी पत्रकार सना अमजद ने कहा कि उन्हें जी-20 से कोई फर्क नहीं पड़ता। हमारी तैयारी ऐसी है कि एक समय में भारत-पाकिस्तान का हिस्सा होगा।
आतंकवाद के खिलाफ करनी होगी कार्रवाई
वहीं पाकिस्तानी पत्रकार सना ने जब कुछ बड़े बुद्धिजीवियों से बात की उन्होंने बताया कि पाकिस्तान आइसोलेट होकर रह गया है। उन्होंने कहा कि दुनिया के 20 बड़े देश जब साथ बैठेंगे तो दुनिया की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जरूर कोई बड़ी योजना बनाएंगे। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगा तब तक देश आर्थिक तरक्की नहीं कर पाएगा।