---विज्ञापन---

दुनिया

क्रैश होने से बच सकते थे हेलीकॉप्टर और विमान, ट्रंप ने AIR ट्रैफिक कंट्रोलर पर उठाए सवाल

US Flight Crash : अमेरिका में हुए फ्लाइट क्रैश पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कई सवाल उठाए हैं। 60 लोगों को लेकर जा रहे विमान की हेलिकॉप्टर से टक्कर हुई थी।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Jan 30, 2025 14:36

US Flight Crash : अमेरिका के वाशिंगटन के पास रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय एक यात्री विमान और सेना के हेलीकॉप्टर के बीच टक्कर हो गई। टक्कर के बाद विमान पानी में गिर गया। सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है लोगों की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि 18-19 शव निकाले जा चुके हैं लेकिन अभी तक कोई जिंदा नहीं मिला है। इस विमान पर 64 लोगों के सवार होने की जानकारी सामने आ रही है। इस दुर्घटना पर अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सवाल उठाए हैं।

ट्रम्प ने उठाए सवाल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार रात हुई इस दुर्घटना को लेकर कंट्रोल टावर पर भी सवाल उठाए हैं। ट्रम्प ने सैन्य हेलीकॉप्टर और हवाई यातायात कंट्रोलर पर सवाल उठाया है। ट्रम्प में लिखा है कि हवाई जहाज हवाई अड्डे के लिए एकदम सही और नियमित मार्ग पर था। हेलीकॉप्टर काफी समय तक सीधे हवाई जहाज की ओर जा रहा था। रात साफ थी, विमान की लाइटें जल रही थीं, फिर भी हेलीकॉप्टर ऊपर या नीचे क्यों नहीं गया, या मुड़ क्यों नहीं गया।”

---विज्ञापन---

ट्रम्प ने आगे लिखा, “कंट्रोल टावर ने हेलीकॉप्टर को यह क्यों नहीं बताया कि क्या करना है, बजाय इसके कि वे पूछें कि क्या उन्होंने विमान देखा है। यह बहुत बुरी स्थिति है, ऐसा लगता है कि इसे रोका जाना चाहिए था। यह अच्छी बात नहीं है!”

आखिरी वक्त पर आया था मैसेज

दुर्घटना से 30 सेकंड से भी कम समय पहले, कंट्रोल टावर की तरफ से हेलीकॉप्टर से पूछा कि क्या उसे आने वाला विमान दिखाई दे रहा है? “PAT25, क्या आपको CRJ दिखाई दे रहा है?” इसके कुछ क्षण बाद फिर से कंट्रोल टावर से हेलिकॉप्टर को कुछ निर्देश दिए गए लेकिन कोई जवाब नहीं आया और इसके कुछ ही देर बाद दोनों विमान टकरा गए।

यह भी पढ़ें : 4, 5 नहीं बल्कि ये है “10 स्टार” होटल, जानें कितना है एक रात रुकने का किराया

विमान पर 60 यात्रियों समेत चार क्रू सदस्य सवार थे, विमान अमेरिकी सेना के हेलीकॉप्टर से टकराया और फिर पास की पोटोमैक नदी में जा गिरा। सेना के हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे। अभी तक किसी भी यात्री को जिंदा नहीं बचाया जा सका।

First published on: Jan 30, 2025 02:35 PM

संबंधित खबरें