---विज्ञापन---

बच्चों की कस्टडी न मिलने पर खुलेआम जज की हत्या, फरार आरोपी की ‘फेसबुक पोस्ट’ ने खोले कई राज

Washington County Circuit Court Judge murder:वाशिंगटन काउंटी के शेरिफ ब्रायन अल्बर्ट ने जज की हत्या के अगले दिन एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यह जज एंड्रयू विल्किंसन पर एक टारगेट अटैक था। इसके साथ प्रेस वार्ता में अधिकारियों ने अर्गोटे को बहुत ही खतरनाक बताया है और आम जनता से पेड्रो अर्गोटे के पास न जाने की अपील की है।

Edited By : Hemendra Tripathi | Updated: Oct 21, 2023 07:59
Share :
Washington County Circuit Court Judge murder Hagerstown Maryland

Washington County Circuit Court Judge murder: बीते 19 अक्टूबर को बच्चों की कस्टडी खोने के कुछ घंटों बाद कथित तौर पर वाशिंगटन काउंटी सर्किट कोर्ट के एसोसिएट जज 52 वर्षीय एंड्रयू विल्किंसन को हैगरस्टाउन, मैरीलैंड में उनके घर के रास्ते पर गोली मारकर हत्या कर ही गई थी। इस मामले के मुख्य आरोपी 49 वर्षीय पेड्रो अर्गोटे पुलिस टीम की ओर से तलाश की जा रही है। तेजी से हो रही तलाश के बीच आरोपी की ओर से बंदूकें खरीदने की जानकारी देते हुए एक पोस्ट सामने आया है। सामने आए पोस्ट के बाद अब ये अंदेशा लगाया जा रहा है कि आरोपी पेड्रो अर्गोटे जज की हत्या के पहले भी बंदूकों जैसे हथियारों का इस्तेमाल कर चुका था। बताया जाता है कि उसका अपनी पत्नी के साथ भी घरेलू हिंसा का इतिहास रहा है।

पेड्रो अर्गोटे को खतरनाक बताकर की लोगों को दूर रहने की अपील

इस घटना के बाद वाशिंगटन काउंटी के शेरिफ ब्रायन अल्बर्ट ने अगले दिन एक प्रेस वार्ता में कहा कि यह एंड्रयू विल्किंसन पर एक टारगेट अटैक था। इसके साथ प्रेस वार्ता में अधिकारियों ने अर्गोटे को बहुत ही खतरनाक बताया है और आम जनता से पेड्रो अर्गोटे के पास न जाने की अपील की है। जैसे ही बीते शुक्रवार को भगोड़े पेड्रो अर्गोटे की तलाश तेज हुई, उसी दौरान एक रोंगटे खड़े कर देने वाली फेसबुक पोस्ट सामने आई, जिसमें अर्गोटे ने खुलासा करते हुए लिखा कि वह अपनी 44 वर्षीय पत्नी यूजेनिया अर्गोटे के खिलाफ तलाक के लिए अपील दायर करने से कुछ महीने पहले शूटिंग की ट्रेनिंग ले रहा था।

पेड्रो अर्गोटे ने फेसबुक पोस्ट फर शेयर किया था गन शॉप का रिव्यूव

अगस्त 2021 में पेड्रो अर्गोटे की ओर से अपने फेसबुक पेज पर एक मैरीलैंड गन शॉप के लिए रिव्यूव पोस्ट किया था। जिसमें उसने लिखा था कि वह गम ट्रेनिंग के दौरान बेहतर महसूस कर रहा था। इतना ही नहीं, उसने कहा कि पहली बार उसने गन का उपयोग किया था, जिसका अनुभव बहुत अच्छा रहा। इसके साथ ही अर्गोटे ने यूनाइटेड गन स्टोर के पेज पर लिखा कि जॉन और उनकी टीम के पास पोर्टेबल गन से जुड़ी जरूरी जानकारी और बेहतर एक्यपीरिएंस है, जो किसी को भी पहली बार में सेफ और सहज महसूस कराता है। इससे भी जरूरी बात ये है कि आप आत्मविश्वास को महसूस करते हुए गन शॉप से निकलेंगे। आगे लिखा कि गन ट्रेनिंग बहुत मज़ेदार रही। पूरी क्लास में व्यावहारिक, सीधी कस्टमर सर्विस, खरीदारी और फ़िंगरप्रिंटिंग का अनुभव मिला।

अर्गोटे की पत्नी ने पति दुर्व्यवहार का लगाया था आरोप

यूनाइटेड गन शॉप के एक प्रवक्ता ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि अर्गोटे ने उनके साथ 5-6 साल पहले ट्रेनिंग की शुरूआत की थी और उस दौरान उन्हें कुछ भी गलत नहीं लगा। इसके साथ ही अदालती दाखिलों से मिली जानकारी के अनुसार अर्गोटे और उसकी पत्नी के बीच विवादास्पद संबंध थे। अर्गोटे ने जून 2022 में तलाक के लिए अर्जी दी और उसी महीने उसकी पत्नी यूजेनिया को एक अस्थायी सुरक्षा देने का आदेश दिया गया। अपने अनुरोध में यूजेनिया ने लिखा था उसका पति दुर्व्यवहार करता था, जिसके चलते वह उससे डरती थी।

पति-पत्नी के रिश्ते से निकलना चाहती थीं अर्गोटे की पत्नी

कोर्ट में दाखिल की गई याचिका में यूजेनिया ने लिखा था कि “मैं लंबे समय से इस रिश्ते से बाहर निकलने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन इस डर से नहीं निकल पा रही हूं कि वह बच्चों की कस्टडी पाने की कोशिश करेगा।” याटिका में उन्होंने यह भी लिखा कि “इस रिश्ते में दबाव इतना था कि मैं अर्गोटे की जानकारी के बिना घर से बाहर नहीं निकल सकती थी।” याचिका में यूजेनिया ने जानकारी देते हुए ये भी बताया कि अक्टूबर 2020 में जब अर्गोटे ने कथित तौर पर उनकी बेटी के साथ हिंसक होने की कोशिश की तो उन्हें इसमें हस्तक्षेप करके बीच बचाव करना पड़ा। उसने आगे कहा कि मैं बीच में आ गई और उससे कहा कि उसके पास आने के लिए उसे मुझे मारना होगा या मुझे मार देना होगा।

हत्या से पहले जज ने की थी अर्गोटे की तलाक की कार्रवाई की अध्यक्षता

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि अर्गोटे और उसकी पत्नी की संपत्ति की एक जानकारी सामने आने के बाद पता चलता है कि अर्गोटे के पास 9 मिमी ग्लॉक हैंडगन है। घरेलू हिंसा याचिका में सूचीबद्ध उनकी पत्नी के पास कम से कम दो पोर्टेबल गन हैं। अदालत से सामने आए रिकॉर्ड के अनुसार, अपनी हत्या से पहले विल्किंसन ने अर्गोटे की तलाक की कार्यवाही की अध्यक्षता की थी, जिसके बाद गुरुवार को उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। वाशिंगटन काउंटी शेरिफ कार्यालय फरार चल रहे अर्गोटे की तलाश के लिए में लोगों से सहयोग की अपील कर रहा है। शेरिफ कार्यालय की ओर से अर्गोटे के वाहन की जानकारी दी गई, जिसमें बताया गया कि वह सिल्वर 2009 मर्सिडीज GL450 चला रहा है, जिस पर मैरीलैंड पंजीकरण प्लेट 4EH0408 दिख रही है।

HISTORY

Written By

Hemendra Tripathi

First published on: Oct 21, 2023 07:58 AM
संबंधित खबरें