PM Modi Japan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के हिरोशिमा पहुंच गए हैं। वह जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर G-7 समिट में हिस्सा लेंगे। इससे पहले चीन और पाकिस्तान को लेकर पीएम मोदी ने बड़ा बयान दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपनी संप्रभुता और गरिमा की रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार और प्रतिबद्ध है। हम अपने पड़ोसियों से अच्छा संबंध रखना चाहते हैं, लेकिन सीमा पर शांति तय करना इस्लामाबाद और चीन की जिम्मेदारी है। पीएम मोदी ने यह बातें निक्केई एशिया को दिए साक्षात्कार में कही है।
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत बंद है। भारत बार-बार कह चुका है कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती है। वहीं, 2020 के बाद से चीन सीमा पर भी तनाव चल रहा है, हालांकि कई दौर की बातचीत में दोनों देशों ने तनाव कम करने पर सहमति जताई है।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives in Hiroshima, Japan.
He will attend the #G7Summit under the Japanese Presidency at the invitation of Fumio Kishida, Prime Minister of Japan. pic.twitter.com/3DqZgMuRt3
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) May 19, 2023
पीएम मोदी ने दी पाकिस्तान को नसीहत
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को बड़ी नसीहत दी है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ सामान्य और पड़ोसी संबंध चाहता है, लेकिन आतंकवाद से मुक्त एक अनुकूल वातावरण बनाना और आवश्यक कदम उठाना इस्लामाबाद पर निर्भर है। आतंकवाद और शत्रुता से मुक्त एक अनुकूल वातावरण बनाना उनके लिए आवश्यक है। इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने की जिम्मेदारी पाकिस्तान की है।
यह भी पढ़ें: Pakistan News: पूर्व पीएम इमरान खान के घर के बाहर हलचल बढ़ी, छापेमारी के लिए 400 पुलिसवाले मुस्तैद, मिला सर्च वारंट
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो हाल ही में गोवा में आयोजित विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे। लेकिन विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ कोई द्विपक्षीय वार्ता नहीं हुई।
सीमा पर शांति से दुनिया को होगा फायदा
पीएम मोदी ने कहा कि सामान्य द्विपक्षीय संबंधों के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति आवश्यक है। भारत-चीन संबंधों का भविष्य केवल आपसी सम्मान, आपसी संवेदनशीलता और आपसी हितों पर आधारित हो सकता है। सीमा पर शांति रहेगी तो दुनिया को लाभ होगा। रूस-यूक्रेन युद्ध पर पीएम मोदी ने कहा कि यूक्रेन विवाद पर भारत की स्थिति स्पष्ट और अटूट है। भारत शांति के पक्ष में खड़ा है और दृढ़ता से खड़ा रहेगा। यह समय सहयोग का है, संघर्ष का नहीं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें