---विज्ञापन---

दुनिया

बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा, गोली मारने के आदेश जारी, आज शेख हसीना पर आना है कोर्ट का फैसला

बांग्लादेश में देर रात हिंसा भड़क गई। आज पूर्व पीएम शेख हसीना पर कोर्ट का फैसला आने वाला है। इसको देखते हुए हसीना की पार्टी आवामी लीग ने देश व्यापी बंद का ऐलान किया था। ढाका समेत कई शहरों में प्रदर्शन हुआ। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 17, 2025 09:01
बांग्लादेश में हिंसा शुरू, हाईअलर्ट।

भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में एक बार फिर राजनीति उधल पुथल शुरू हो गई है। एक बार फिर हिंसा भड़क गई है। आवामी लीग ने यूनुस सरकार के खिलाफ विरोध प्रधर्शन शुरू किया है। ढाका समेत कई शहरों में तोड़फोड़ की घटना हुई है। आज शेख हसीना पर कोर्ट का फैसला आने वाला है। इसको लेकर बांग्लादेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। इधर, अंतरिम सरकार ने हिंसा करने वालों पर गोली चलाने के आदेश दे दिए हैं।

देर रात आवामी लीग के कार्यकर्ताओं ने राजधानी ढाका में बसों और सरकारी इमारतों में आग लगा दी गई। बढ़ते तनाव के बीच अब प्रमुख इलाकों में सीमा रक्षकों को तैनात किया गया है। सरकार ने कई जगहों पर बड़ी स्क्रीन लगाकर फैसले का सीधा प्रसारण किया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: शेख हसीना ने रखी बांग्लादेश वापस लौटने की शर्त, बोलीं- मुझे सत्ता की चाह नहीं, लेकिन…

बता दें कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद निकाली पूर्व पीएम शेख हसीना के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) में आज फैसला आना है। शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग ने बांग्लादेश में देशव्यापी ‘पूर्ण बंद’ का आह्वान किया है। हालांकि यूनुस सरकार ने आवामी लीग पर प्रतिबंध लगा रखा है। आवामी लीग के बाद से बांग्लादेश में हाई अलर्ट है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: शेख हसीना को लेकर भड़के बांग्लादेश के मोहम्मद युनूस, UN में भारत के खिलाफ उगला जहर

शेख हसीना इस ट्रिब्यूनल को Kangaroo Court बता चुकी हैं। इस फैसले को लेकर उनके बेटे और सलाहकार Sajib Wajed ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी पार्टी अवामी लीग पर लगा बैन नहीं हटाया गया, तो वे फरवरी 2026 के राष्ट्रीय चुनावों को रोक देंगे और विरोध हिंसक हो सकता है।

शेख हसीना पर आने वाले फैसले से पहले व्यापारी वर्ग इस बात से आशंकित है कि राजनीतिक अस्थिरता से पहले से कमजोर आर्थिक हालात और बिगड़ सकते हैं। सरकार ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि हिंसा करने वालों पर सीधे फायरिंग की जाए।

First published on: Nov 17, 2025 07:46 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.