अमेरिका के मिसौरी और केंटकी में आए भयंकर तूफान से 20 लोगों की मौत हो गई है। मिसौरी में तूफान की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत हुई जबकि कई लोग घायल हुए हैं। फिलहाल बचाव और राहत अभियान जारी है। तूफान को लेकर केंटकी के गवर्नर एंडी बेशन ने कहा कि उनके राज्य में तूफान से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई।
केंटकी के गवर्नर एंडी बेशर ने कहा कि उनके राज्य में तूफान से कम से कम 14 लोगों की जान चली गई हैं। वहीं रिपोर्ट के अनुसार मिसौरी में 7 लोग मरे हैं। मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। गवर्नर एंडी बेशर ने कहा कि केंटकीवासियों, हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि कल रात आए तूफान से कम से कम 14 लोगों को खो दिया है। जैसे-जैसे हमें और जानकारी मिल रही है, आशंका है कि ये संख्या और बढ़ सकती है।
तूफान से हुई तबाही दर्दनाक है
वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार मिसौरी के सेंट लुइस शहर में भी तूफान से 5 लोगों की जान गई है। शहर की मेयर ने बताया कि हमारा शहर आज रात शोक में डूबा है। उन्होंने आगे कहा कि तूफान से हुई तबाही सच में बहुत दर्दनाक है। सेंट लुइस में भीषण तूफान और बवंडर ने भारी तबाही मचाई थी। तूफान में कई लोग घायल हुए थे जबकि हजारों घर तबाह हो गए। एक जानकारी के अनुसार करीब 5000 से अधिक घर तबाह हुए हैं। वहीं बिजली गुल होने के कारण 1 लाख लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं फंसे हुए लोगों के लिए फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः अफगानिस्तान में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.2 रही तीव्रता
एक स्थानीय हॉस्पिटल की प्रवक्ता ने बताया कि अस्पताल में तूफान के कारण घायल हुए 20-30 लोगों को इलाज के लिए लाया गया है। कुछ लोगों की हालत गंभीर है। वहीं एक अन्य हॉस्पिटल में भी 15 लोगों का इलाज किया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः ‘मैंने भारत-पाक को परमाणु युद्ध से बचाया’; डोनाल्ड ट्रंप ने फिर लिया सीजफायर का क्रेडिट