US Snowstorm Update: अमेरिका में बर्फीले तूफान ने भारी तबाही मचा रखी है. देश के करीब 15 राज्यों के 14 करोड़ लोग तूफान की चपेट में हैं और इन राज्यों में तूफान के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है. सड़कों पर बर्फ जमी है और सड़कें जाम होने से लोग घरों के अंदर कैद रहने को मजबूर हैं. बिजली की सप्लाई भी तूफान से प्रभावित हुई, जिस वजह से कई शहर अंधेरे में डूबे हैं. शनिवार और रविवार को 2 दिन में 9000 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं.
Snowstorm in Central Park, New York pic.twitter.com/KM8ISKzkF7
---विज्ञापन---— Pretty Cities (@PrettyCitiesX) January 18, 2026
भारी बर्फबारी और बारिश की संभावना
नेशनल वेदर सर्विस (NWS) के अनुसार, बर्फीला तूफान अब उत्तर पूर्व की और बढ़ सकता है, जहां न्यू मैक्सिको से लेकर न्यू इंग्लैंड तक लोग तूफानी हवाओं, भारी बर्फबारी, बारिश और कड़ाके की ठंड का प्रकोप झेलेंगे. तापमान माइनस 24 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. लोंगों को इस ठंड से बचाव करने की जरूरत पड़ेगी. एक फुट या 30 सेंटीमीटर बर्फबारी हो सकती है.
लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील
टेक्सास से न्यू इंग्लैंड तक 2000 मील से ज्यादा एरिया में बर्फबारी और ओलावृष्टि हो सकती है. तूफान प्रभावित राज्यों के गवर्नर ने लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की है, वहीं परिवहन विभाग ने सड़कों पर जमी बर्फ को हटाने का प्रयास शुरू कर दिया है. लोगों से कहा गया है कि वे अपनी रोजमर्रा की जरूरत की चीजें पहले से ही स्टोर कर लें और घरों के अंदर आराम से रहें.
More than 100 vehicles crashed into each other or slid off a highway during a snowstorm in the US state of Michigan. pic.twitter.com/bRMjhU61X4
— Al Jazeera English (@AJEnglish) January 20, 2026
माइनस 41 पहुंचा शहरों का तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, बर्फीले तूफान के कारण लुईस काउंटी और न्यूयॉर्क के कुछ हिस्सों में तापमान माइनस 34 डिग्री तक पहुंच गया है. मिडवेस्ट में माइनस 40, बिस्मार्क और नार्थ डकोटा में माइनस 41 डिग्री तापमान रहा.शनिवार को 3300 और रविवार को करीब 6000 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. सड़कों और घरों के साथ-साथ बिजली के खंभों पर बर्फ की मोदी चादर बिछ गई हैं.
एअर इंडिया ने जारी की हेल्पलाइन
एअर इंडिया एयरलाइंस ने अमेरिका में बर्फीले तूफान के कारण 25-26 जनवरी के लिए न्यूयार्क और नेवार्क की उड़ानें रद कर दी हैं. दिल्ली और मुंबई से न्यूयार्क और नेवार्क आने वाली उड़ानें भी कैंसिल रहेंगी. वहीं एयरलाइंस ने अपने यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर 01169329333, 01169329999 जारी किए और किसी भी तरह की स्थिति में अधिकारियों से संपर्क करने को कहा है.
Winter storm in Tennessee! ❄️
— Will Discavage (@SavageDiscavage) January 24, 2026
This is the most snow we’ve got in years. Naturally I called out of work, like half of the town. pic.twitter.com/OUNPjKJZXU
अमेरिका की ट्रंप सरकार ने आपात स्थिति से निपटने की तैयारी कर रखी है. 30 खोजी और बचाव दल तैयार करके फील्ड में उतार दिए हैं. तूफान प्रभावित राज्यों में 70 लाख से ज्यादा भोजन सामग्री, 6 लाख कंबल और 300 जनरेटर वितरित किए गए हैं.










