---विज्ञापन---

दुनिया

‘अमेरिका में विदेशियों के वीजा होंगे रद्द’, ट्रंप के करीबी चार्ली किर्क की मौत के जश्न पर भड़के US के विदेश मंत्री

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो की एक प्रतिक्रिया लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. रुबियो ने कहा कि दक्षिणपंथी टिप्पणीकार चार्ली किर्क की हत्या का जश्न मनाने वाले विदेशियों के "वीजा रद्द करने की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने आगे कहा कि "अमेरिका उन विदेशियों की मेजबानी नहीं करेगा जो हमारे साथी नागरिकों की हत्या का जश्न मना रहे हैं."

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 16, 2025 12:45
फोटो सोर्स- सोशल मीडिया

Charlie Kirk Assassination: अमेरिकी कंजर्वेटिव एक्टिविस्ट और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेहद करीबी सहयोगी चार्ली किर्क की बीते दिनों गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बता दें कि उन्हें बुधवार को यूटा के एक कॉलेज कार्यक्रम के दौरान गोली मारी गई थी.

इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो की एक प्रतिक्रिया भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. रुबियो ने कहा कि दक्षिणपंथी टिप्पणीकार चार्ली किर्क की हत्या का जश्न मनाने वाले विदेशियों के “वीजा रद्द करने की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने आगे कहा कि “अमेरिका उन विदेशियों की मेजबानी नहीं करेगा जो हमारे साथी नागरिकों की हत्या का जश्न मना रहे हैं.”

---विज्ञापन---

फॉक्स न्यूज से बात करते हुए रुबियो ने कहा कि अमेरिका को ऐसे लोगों को देश में प्रवेश करने या रहने की अनुमति नहीं देनी चाहिए जो ऐसी हत्याओं को उचित ठहराते हैं या उनका जश्न मनाते हैं.

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, “हमें ऐसे लोगों को वीजा नहीं देना चाहिए जो अमेरिका आकर हत्या, फांसी या किसी राजनीतिक व्यक्ति की हत्या का जश्न मनाने जैसे काम करते हैं और अगर वे पहले से ही यहां हैं, तो हमें उनका वीजा रद्द कर देना चाहिए.

---विज्ञापन---

निर्वासित होने के लिए तैयार हो जाइए- रुबियो

रुबियो ने अपने एक्स हैंडल पर अपनी टिप्पणी का वीडियो साझा करते हुए लिखा, “अमेरिका उन विदेशियों की मेजबानी नहीं करेगा जो हमारे साथी नागरिकों की मौत का जश्न मना रहे हैं. वीजा रद्द करने की प्रक्रिया चल रही है. अगर आप वीजा पर यहाँ हैं और किसी राजनीतिक हस्ती की सार्वजनिक हत्या पर खुशी मना रहे हैं, तो निर्वासित होने के लिए तैयार हो जाइए. इस देश में आपका स्वागत नहीं है.”

वहीं, दूसरी ओर सहायक डीएचएस सचिव ट्रिशिया मैकलॉघलिन ने भी अमेरिकियों की हत्याओं का जश्न मनाने वाले लोगों के वीजा रद्द करने की बात कही.

इससे पहले, उप विदेश मंत्री क्रिस्टोफर लैंडौ ने एक्स पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा- “मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूँ कि हिंसा और नफरत का जश्न मनाने वाले विदेशियों का हमारे देश में स्वागत नहीं है. मुझे सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को इस घटना की प्रशंसा करते, उसे तर्कसंगत ठहराते या उसे हल्के में लेते देखकर बहुत निराशा हुई है, और मैंने अपने वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. कृपया विदेशियों की ऐसी टिप्पणियों को मेरे ध्यान में लाएँ ताकि @StateDept अमेरिकी लोगों की रक्षा कर सके.”

यह भी पढ़ें- India US Trade : कौन हैं ब्रेंडन लिंच, जिन पर है 15 देशों की ट्रेड डील की जिम्मेदारी? भारत पर कैसा असर
रुबियो ने इस कदम का बचाव करते हुए कहा कि अमेरिका को ऐसे लोगों को अपने यहां नहीं लाना चाहिए जिनका बिहेवियर नेगेटिव है. उन्होंने एक पोस्ट में कहा कि वीजा रद्द करने की प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है, और किर्क की हत्या के बाद व्यापक कार्रवाई के तहत आगे की समीक्षा की उम्मीद है.

First published on: Sep 16, 2025 12:22 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.