---विज्ञापन---

रूस को यूक्रेन दे रहा मुंहतोड़ जवाब! अमेरिकी विदेश मंत्री का बड़ा दावा- कीव ने अपने 50 फीसदी हिस्से को मुक्त कराया

Russia Ukraine War: अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग में कीव मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। ब्लिंकन ने कहा कि यूक्रेन ने उस आधे क्षेत्र पर फिर से कब्जा कर लिया है जिसे रूस ने शुरू में अपने आक्रमण में जब्त कर […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jul 25, 2023 15:07
Share :
Russia Ukraine war, Russia seizes Ukraine territory, Ukraine captures back territory, US Secretary of State, Antony Blinken

Russia Ukraine War: अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग में कीव मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। ब्लिंकन ने कहा कि यूक्रेन ने उस आधे क्षेत्र पर फिर से कब्जा कर लिया है जिसे रूस ने शुरू में अपने आक्रमण में जब्त कर लिया था। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों पर यूक्रेन को कब्जा करने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

ब्लिंकेन ने रविवार को सीएनएन के साथ एक इंटरव्यू में कहा, “शुरुआत में जो जब्त किया गया था उसका लगभग 50% पहले ही वापस ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन की ओर से अभी ये जवाबी कार्रवाई के शुरुआती दिन हैं।

ये भी पढ़ेंः Afghanistan Floods: अफगानिस्तान में भारी बारिश के बाद बाढ़ का कहर, अब तक 31 लोगों की मौत

पिछले महीने के अंत में यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा था कि हमने दक्षिण में कुछ गांवों और पूर्व में बखमुत के बर्बाद शहर के आसपास के क्षेत्र पर फिर से कब्जा कर लिया है, लेकिन भारी सुरक्षा वाली रूसी सीमाओं के खिलाफ उसे कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है।

यूक्रेन को मिलेंगे एफ-16 लड़ाकू विमान? क्या बोले ब्लिंकन

यह पूछे जाने पर कि क्या यूक्रेन को अमेरिका निर्मित एफ-16 लड़ाकू विमान मिलेंगे, ब्लिंकन ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि ऐसा होगा। उन्होंने ये भी कहा कि महत्वपूर्ण ध्यान यह सुनिश्चित करने पर है कि जब यूक्रेन को लड़ाकू विमान दिया जाएगा तो पायलट्स को ठीक से ट्रेनिंग दी जाएगा ताकि वे इसका स्मार्ट तरीके से उपयोग कर पाएं।

ये भी पढ़ेंः विदेश मंत्री जयशंकर ने भगवान हनुमान को बताया बेस्ट डिप्लोमेट, बोले- पीएम मोदी जैसा नेता मिलना देश का सौभाग्य

बता दें कि 11 देशों का गठबंधन अगस्त में डेनमार्क में यूक्रेनी पायलटों को एफ-16 लड़ाकू विमान उड़ाने का प्रशिक्षण शुरू करेगा और रोमानिया में एक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा। यूक्रेन लंबे समय से लॉकहीड मार्टिन निर्मित एफ-16 के लिए अपील कर रहा है, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने पिछले महीने कहा था कि वाशिंगटन द्वारा विमान भेजने पर कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। अमेरिकी अधिकारियों ने अनुमान लगाया है कि विमानों के प्रशिक्षण और वितरण में कम से कम 18 महीने लगेंगे।

फरवरी 2022 में रूस के आक्रमण के बाद से संयुक्त राज्य अमेरिका ने यूक्रेन को 41 बिलियन डॉलर से अधिक की सैन्य सहायता दी है।

ये भी पढ़ेंः दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jul 24, 2023 09:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें