Afghanistan Flash Floods: मध्य अफगानिस्तान में मूसलाधार बारिश के बाद आई बाढ़ से अब तक 31 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 40 से अधिक लोग लापता हैं। अधिकारियों के हवाले से एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान के आपदा प्रबंधन मंत्रालय के प्रवक्ता शफीउल्लाह रहीमी ने रविवार को कहा कि 74 लोग घायल हुए हैं और कम से कम 41 लोग लापता हैं।
रहीमी ने कहा कि अफगानिस्तान के सात प्रांतों में भारी मौसमी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ ने 606 आवासीय घरों के साथ-साथ सैकड़ों एकड़ कृषि भूमि को आंशिक या पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है।
ये भी पढ़ेंः किंग चार्ल्स III ने ऐसी की 40 महिलाओं की सूनी गोद भरने में मदद
The death toll from overnight flash floods caused by torrential rain in central Afghanistan has risen to 26, with more than 40 people missing, reports AFP, quoting officials
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) July 23, 2023
बाढ़ प्रभावितों का रेस्क्यू जारी
आपदा प्रबंधन मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “रक्षा मंत्रालय, लोक कल्याण मंत्रालय, रेड क्रिसेंट, प्रांतों के अधिकारियों और अन्य अधिकारियों की टीमों के साथ मंत्रालय की टीमें बाढ़ के स्थानों पर पहुंचीं और बचाव अभियान चलाया।”
तालिबान के आपदा प्रबंधन राज्य मंत्रालय ने भी रविवार को एक बयान में कहा कि 2023 की शुरुआत के बाद से, विभिन्न प्रांतों में प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लगभग 1, 00,000 परिवारों को भोजन और नकद सहायता मिली है।
इसमें कहा गया है कि पिछले चार महीनों में प्राकृतिक आपदाओं में कम से कम 214 लोग मारे गए हैं, जिनमें नवीनतम बाढ़ से हुई मौतें भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें