पुतिन और ट्रंप की बैठक शुरू होते ही वॉल स्ट्रीट में गिरावट दर्ज की गई। वॉल स्ट्रीट में शेयर रिकॉर्ड ऊंचाइयों से नीचे आ गया। इस दौरान बॉन्ड और डॉलर दोनों में गिरावट दर्ज हुई है। अमेरिकी उपभोक्ताओं के बीच मिले-जुले संकेत देखने को मिले।
Trump Putin Alaska Meeting 2025 LIVE: 16 अगस्त 2025 को अलास्का के एंकरेज शहर में कुछ ही देर में एक ऐतिहासिक वार्ता होने जा रही है। इसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जॉइंट बेस एल्मेंडॉर्फ-रिचर्डसन में मुलाकात करेंगे। यह बैठक भारतीय समयानुसार रात 1:00 बजे शुरू होगी। वहीं स्थानीय समय के अनुसार सुबह 11 बजकर 30 पर होगी। इस मुलाकात का मकसद रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की दिशा में ठोस कदम उठाना है। इस कारण पूरी दुनिया की नजरें इस बैठक पर टिकी हुई हैं।
ट्रंप का मानना है कि पुतिन शायद युद्ध समाप्त करने के लिए तैयार हैं, लेकिन वे इस बात से भी वाकिफ हैं कि इस चर्चा के नाकाम होने की 25% संभावना है। अगर यह बैठक सकारात्मक रही, तो ट्रंप तुरंत एक और शिखर वार्ता का आयोजन करना चाहते हैं, जिसमें यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और यूरोप के कुछ बड़े नेता हिस्सा लेंगे। लेकिन अगर बात नहीं बनी, तो ट्रंप ने साफ कहा है कि ‘मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वहां से चला जाऊंगा।’
पुतिन ने ट्रंप की शांति की कोशिशों की सराहना की है और इस समिट में परमाणु हथियार नियंत्रण जैसे अहम मुद्दों पर बातचीत का इशारा किया है। हालांकि, इस बैठक में यूक्रेन के 20% हिस्से पर रूस के कब्जे का मसला सबसे बड़ी चुनौती है। पुतिन इन क्षेत्रों को अपने नियंत्रण में रखना चाहते हैं, जबकि जेलेंस्की इस मुलाकात से बाहर हैं। ट्रंप ने वादा किया है कि वे बैठक के बाद जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं से संपर्क करेंगे, ताकि पुतिन और जेलेंस्की को एक मेज पर लाकर सीधी बातचीत हो सके। इस मुलाकात के हर अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
आलस्का के एंकरेज में डोनाल्ड ट्रंप के सैकड़ों समर्थक पुतिन-ट्रंप की बैठक के पास जुटे। इसमें समर्थक अमेरिकी झंडे और पोस्टर के साथ नजर आए। इसमें दोनों देशों के राष्ट्रपतियों के खिलाफ या पक्ष में कोई संदेश नहीं दिखा।
अलास्का में ट्रंप और पुतिन का स्वागत B-2 बॉम्बर प्लेन से स्वागत किया गया है। अब दोनों नेताओं के बीच बातचीत शुरू हो चुकी है। ट्रंप के साथ रुबियो और विटकॉप मौजूद हैं। वहीं, पुतिन के साथ सर्गेई लावरोव भी मौजूद हैं। महाशक्तियों की इस महाबैठक पर अब सभी देशों की निगाहें टिकी हुई हैं।
एयबेस पर व्लादिमीर पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात हुई। इसके बाद रेड कार्पेट पर चलकर दोनों देशों के शीर्ष नेताओं ने एक दूसरे से हाथ मिलाया। इसके बाद पुतिन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की गाड़ी में साथ बैठकर समिट स्थल पहुंचे हैं।
क्रेमलिने के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने बताया कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक के बाद अलास्का में सोवियत पायलटों के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।