---विज्ञापन---

दुनिया

Trump Putin Alaska Meeting 2025 LIVE: शुरू हुई ट्रंप और पुतिन की महाबैठक, दुनिया की टिकीं नजरें

Trump Putin Alaska Meeting 2025 LIVE: अलास्का के एंकरेज में जॉइंट बेस एल्मेंडॉर्फ-रिचर्डसन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच महामुलाकात बस कुछ ही देर में शुरू होने वाली है। इस मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं। अगर यह मीटिंग सफल होती है तो साल 2022 से शुरू हुआ रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध समाप्त हो सकता है। पढ़ें पल-पल के अपडेट्स…

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Mohit Tiwari Updated: Aug 16, 2025 03:02
trump and putin

Trump Putin Alaska Meeting 2025 LIVE: 16 अगस्त 2025 को अलास्का के एंकरेज शहर में कुछ ही देर में एक ऐतिहासिक वार्ता होने जा रही है। इसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जॉइंट बेस एल्मेंडॉर्फ-रिचर्डसन में मुलाकात करेंगे। यह बैठक भारतीय समयानुसार रात 1:00 बजे शुरू होगी। वहीं स्थानीय समय के अनुसार सुबह 11 बजकर 30 पर होगी। इस मुलाकात का मकसद रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की दिशा में ठोस कदम उठाना है। इस कारण पूरी दुनिया की नजरें इस बैठक पर टिकी हुई हैं।

ट्रंप का मानना है कि पुतिन शायद युद्ध समाप्त करने के लिए तैयार हैं, लेकिन वे इस बात से भी वाकिफ हैं कि इस चर्चा के नाकाम होने की 25% संभावना है। अगर यह बैठक सकारात्मक रही, तो ट्रंप तुरंत एक और शिखर वार्ता का आयोजन करना चाहते हैं, जिसमें यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की और यूरोप के कुछ बड़े नेता हिस्सा लेंगे। लेकिन अगर बात नहीं बनी, तो ट्रंप ने साफ कहा है कि ‘मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वहां से चला जाऊंगा।’

---विज्ञापन---

पुतिन ने ट्रंप की शांति की कोशिशों की सराहना की है और इस समिट में परमाणु हथियार नियंत्रण जैसे अहम मुद्दों पर बातचीत का इशारा किया है। हालांकि, इस बैठक में यूक्रेन के 20% हिस्से पर रूस के कब्जे का मसला सबसे बड़ी चुनौती है। पुतिन इन क्षेत्रों को अपने नियंत्रण में रखना चाहते हैं, जबकि जेलेंस्की इस मुलाकात से बाहर हैं। ट्रंप ने वादा किया है कि वे बैठक के बाद जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं से संपर्क करेंगे, ताकि पुतिन और जेलेंस्की को एक मेज पर लाकर सीधी बातचीत हो सके। इस मुलाकात के हर अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

---विज्ञापन---
03:33 (IST) 16 Aug 2025
वॉल स्ट्रीट में आई गिरावट

पुतिन और ट्रंप की बैठक शुरू होते ही वॉल स्ट्रीट में गिरावट दर्ज की गई। वॉल स्ट्रीट में शेयर रिकॉर्ड ऊंचाइयों से नीचे आ गया। इस दौरान बॉन्ड और डॉलर दोनों में गिरावट दर्ज हुई है। अमेरिकी उपभोक्ताओं के बीच मिले-जुले संकेत देखने को मिले।

03:31 (IST) 16 Aug 2025
अमेरिकी झंडे और पोस्टर के साथ नजर आए ट्रंप समर्थक

आलस्का के एंकरेज में डोनाल्ड ट्रंप के सैकड़ों समर्थक पुतिन-ट्रंप की बैठक के पास जुटे। इसमें समर्थक अमेरिकी झंडे और पोस्टर के साथ नजर आए। इसमें दोनों देशों के राष्ट्रपतियों के खिलाफ या पक्ष में कोई संदेश नहीं दिखा।

01:09 (IST) 16 Aug 2025
B-2 बॉम्बर ने किया ट्रंप और पुतिन का स्वागत, बातचीत शुरू

अलास्का में ट्रंप और पुतिन का स्वागत B-2 बॉम्बर प्लेन से स्वागत किया गया है। अब दोनों नेताओं के बीच बातचीत शुरू हो चुकी है। ट्रंप के साथ रुबियो और विटकॉप मौजूद हैं। वहीं, पुतिन के साथ सर्गेई लावरोव भी मौजूद हैं। महाशक्तियों की इस महाबैठक पर अब सभी देशों की निगाहें टिकी हुई हैं।

01:04 (IST) 16 Aug 2025
बैठक स्थल पहुंचे ट्रंप और पुतिन

एयबेस पर व्लादिमीर पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात हुई। इसके बाद रेड कार्पेट पर चलकर दोनों देशों के शीर्ष नेताओं ने एक दूसरे से हाथ मिलाया। इसके बाद पुतिन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की गाड़ी में साथ बैठकर समिट स्थल पहुंचे हैं।

00:57 (IST) 16 Aug 2025
सेकेंड वर्ल्ड वॉर के नायकों दी जाएगी श्रद्धांजलि

क्रेमलिने के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने बताया कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक के बाद अलास्का में सोवियत पायलटों के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

First published on: Aug 16, 2025 12:53 AM

संबंधित खबरें