---विज्ञापन---

US में ट्रंप की जीत के बाद एलन मस्क की बल्ले-बल्ले, 3 साल में संपत्ति ने पार किया ये आंकड़ा

Donald Trump Win: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत हुई है। कमला हैरिस को हार का सामना करना पड़ा है। चुनाव में जीत के बाद टेस्ला सीईओ एलन मस्क पर पैसों की बारिश हुई है। तीन साल में पहली बार उनकी संपत्ति में इजाफा दर्ज किया गया है। विस्तार से इसके बारे में जानते हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Nov 9, 2024 22:16
Share :
elon musk

Elon Musk Wealth Increase: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद एलन मस्क की संपत्ति में भारी इजाफा हुआ है। शुक्रवार को पिछले तीन साल में पहली बार उनकी संपत्ति 300 बिलियन डॉलर (25 लाख करोड़ ) पार हो गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद टेस्ला की नेटवर्थ में उछाल दर्ज किया गया है। रॉयटर्स के मुताबिक मस्क रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करते हैं। मस्क टेस्ला के सीईओ के अलावा सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पूर्व में ट्विटर) के मालिक भी हैं। फोर्ब्स की रियल टाइम अरबपतियों की सूची के अनुसार उनकी संपत्ति फिलहाल 300 बिलियन डॉलर से अधिक हो चुकी है।

ये भी पढ़ेंः कौन हैं उषा चिलुकुरी वेंस? अमेरिका में बनने जा रही हैं सेकंड लेडी, भारत से खास नाता

---विज्ञापन---

शुक्रवार की बात करें तो टेस्ला का बाजार मूल्य एक ट्रिलियन डॉलर (84 लाख करोड़ रुपये) से ऊपर रहा है। दो साल में ऐसा पहली बार हुआ है, जब उनकी कंपनी के शेयर सीधे 8.2 फीसदी बढ़कर 321.22 डॉलर प्रति शेयर तक चले गए। कंपनी के शेयरों में 29 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी की मार्केट कैपिटल में 230 बिलियन डॉलर (19 लाख करोड़) से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जनवरी 2023 के बाद यह कंपनी का अब तक का बेहतरीन प्रदर्शन है।

ये भी पढ़ेंः तेल, गोल्ड, सेंसेक्स, रुपये पर Trump की जीत का क्या असर? भारत पर भी दिखेगा इंपेक्ट

---विज्ञापन---

निवेशकों को भरोसा है कि ट्रंप की जीत के बाद यूएस में मस्क की कंपनियां फायदे में रहेंगी। चुनाव से पहले मस्क ने ट्रंप का खुलकर समर्थन किया था। CFRA रिसर्च के वरिष्ठ इक्विटी विश्लेषक गैरेट नेल्सन का मानना है कि शायद ट्रंप की जीत के बाद अगर किसी को फायदा हुआ है तो वे एलन मस्क हैं। वे सबसे बड़े विजेता हैं। आगे भी जीत का फायदा मस्क की कंपनियों को सीधे तौर पर मिलेगा। सूत्रों के मुताबिक अमेरिका में कानूनी माहौल को टेस्ला के स्वचालित वाहनों के प्रति अनुकूल बनाने के लिए दबाव देखने को मिल सकता। अमेरिकी राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन टेस्ला को नियमों में कुछ ढील दे सकता है।

यूएस में ट्रैफिक रूल्स अलग-अलग

मस्क का पूरा ध्यान स्वचालित वाहन प्रौद्योगिकी पर है। मस्क का सपना था कि वे 30 हजार डॉलर (25,31,494 रुपये) से कम दाम में किफायती कार लॉन्च करेंगे। लेकिन कुछ बाधाओं के कारण इस प्रक्रिया में देरी हुई है। विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर मस्क ट्रंप को वाहन नियमों में ढील को लेकर राजी कर लेते हैं तो ऑटो सेक्टर को इससे लाभ मिलेगा। कंपनियां एक ही नियम पूरे यूएस में चाहती हैं। फिलहाल अलग-अलग राज्यों में नियम समान नहीं हैं। टेस्ला विश्व की सबसे अमीर कार निर्माता कंपनी रही है। चीन की बीवाईडी और जापान की टोयोटा फिलहाल इससे पीछे हैं। टेस्ला के शेयरों में पिछले एक साल में 93.47 गुना तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जबकि एनवीडिया में यह आंकड़ा 38.57 गुना, माइक्रोसॉफ्ट में 30.77 गुना रहा है।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Nov 09, 2024 10:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें