अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन, जापान, रूस, भारत जैसे बड़े देशों के बाद अब छोटे देशों को भी धमकियां देना शुरू कर दिया है। टैरिफ, एच-1बी वीजा पर फीस बढ़ाने के बाद अब ट्रंप ने अमेरिका की जेल में बंद विदेशी कैदियों पर संज्ञान लियहा है। ट्रंप ने वेनेजुएला देश से कहा है कि अमेरिका में बंद कैदियों और मानसिक संस्थानों के लोगों को तुरंत वापस बुलाने के लिए कहा है। ऐसा नहीं करने पर ट्रंप ने वेनेजुएला को धमकी भी दी है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।
ट्रंप ने क्या कहा?
ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि हम चाहते हैं कि वेनेजुएला उन सभी कैदियों और मानसिक संस्थानों के लोगों को तुरंत स्वीकार करे, जिनमें दुनिया के सबसे बुरे पागलखाने भी शामिल हैं, जिन्हें वेनेज़ुएला के “नेतृत्व” ने संयुक्त राज्य अमेरिका में जबरन घुसा दिया है। कहा कि इन “राक्षसों” ने हजोरों लोगों को बुरी तरह घायल किया है, यहां तक कि उनकी जान भी ले ली है। धमकी देते हुए ट्रंप ने कहा कि इन्हें अभी हमारे देश से निकाल दो, वरना इसकी कीमत अकल्पनीय होगी।