---विज्ञापन---

दुनिया

यूक्रेन की जमीन को लेकर ट्रंप ने दिया बड़ा बयान, रूसी सेना को बताया ‘पेपर टाइगर’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवाने के लिए प्रयासरत दिखाई पड़ रहे हैं। ट्रंप ने रूस को युद्ध न रोकने पर यूक्रेन की कब्जे वाली जमीन छुड़वाने की धमकी दी। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Author Written By: Raghav Tiwari Author Published By : Raghav Tiwari Updated: Sep 25, 2025 14:02

रूस-यूक्रेन युद्ध को रुकवाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार प्रयासरत हैं। वह युद्ध रुकवाने का हर तरीका आजमा रहे हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने हाल ही में ट्रंप से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद एक बार फिर ट्रंप ने रूस पर निशाना साधा है। इस बार ट्रंप ने रूस को साफ तौर पर धमकी दी है। ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन अपना पूरा खोया हुआ क्षेत्र वापस ले सकता है, जिसमें 2014 के बाद रूस द्वारा कब्जाए गए सभी इलाके और 2022 की जंग में खोए क्षेत्र शामिल हैं।

रूसी सेना को बताया पेपर टाइगर

ट्रंप ने रूसी सेना को पेपर टाइगर बताया है। ट्रंप का कहना है कि युद्ध और बैन लगाने से रूस भारी आर्थिक संकट में है। ट्रंप का दावा है कि रूस की सेना केवल कागजों में शेर है। असल में काफी पिछड़े हैं। मामले में रूसी राष्ट्रपति के निवास क्रेमलिन से पलटवार किया गया। क्रेमलिन ने सेना को भालू बताया है। कहा कि रूस भालू है, पेपर टाइगर नहीं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: क्या राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ है उनका प्रशासन? भारत के पक्ष में दिख रहा वाशिंगटन

रूसी विमान गिराने की अपील

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप रूस के खिलाफ खुलकर खड़े हैं। रूस पर हर तरह से दबाव बनाने की तैयारी कर रहे हैं। ट्रंप ने नाटो से भी रूस के खिलाफ सक्रिय होने के लिए कहा है। साथ ही जरुरत पड़ने पर रूसी विमान गिराने तक की अपील कर दी है। इससे पहले भी ट्रंप यूरोपीय देशों को रूसी तेल न खरीदने की चेतावनी दे चुके हैं। ट्रंप का मानना है कि रूसी तेल से होने वाली आय का प्रयोग पुतिन यूक्रेन युद्ध में रह रहे हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: टैरिफ, H1B VISA, तेल खरीद… अमेरिका में हैं मोदी के मंत्री, तीन दिन से चल रही बैठक, किन मुद्दों पर चर्चा?

First published on: Sep 25, 2025 08:24 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.