---विज्ञापन---

जो बाइडेन ने किया बड़ा ऐलान, गाजा और वेस्ट बैंक के लिए अमेरिका देगा 100 मिलियन डॉलर की मदद

Joe Biden Announced $100 million for Gaza and West Bank: बाइडेन ने गाजा और वेस्ट बैंक में मानवीय सहायता के लिए $ 100 मिलियन देने की घोषणा की है।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Oct 18, 2023 22:02
Share :
जो बाइडेन

Joe Biden Announced $100 million for Gaza and West Bank: इजरायल-हमास के बीच पिछले 12 दिनों से चल रही जंग में 4 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। जबकि लाखों घायल हैं। इजरायल ने जहां हमास के कई इलाकों को नेस्तनाबूत कर दिया है तो वहीं हमास भी नरसंहार पर उतारू है। मंगलवार को गाजा के अस्पताल पर हमले में 500 लोगों की जान चली गई। इसके एक दिन बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया।

उन्होंने गाजा और वेस्ट बैंक में मानवीय सहायता के लिए $ 100 मिलियन देने की घोषणा की है। बाइडेन ने ट्वीट कर लिखा- “मैंने गाजा और वेस्ट बैंक में मानवीय सहायता के लिए 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 832 करोड़ रुपये) देने की घोषणा की है। यह पैसा 10 लाख से ज्यादा विस्थापित और संघर्ष प्रभावित फिलिस्तीनियों का समर्थन करेगा। उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास इसके लिए मैकेनिज्म होगा, ताकि यह सहायता हमास या आतंकवादी समूह नहीं बल्कि जरूरतमंदों तक पहुंच सके।”

---विज्ञापन---

बता दें कि बाइडेन इजरायल पहुंच गए हैं। उन्होंने इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात कर गाजा के अस्पताल के हमले में हमास का हाथ बताया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने मदद का ऐलान करने के बाद दो ट्वीट और किए। इसमें उन्होंने हमास पर जमकर हमला बोला।

‘हमास फिलिस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करता’

उन्होंने लिखा- मैं स्वयं को स्पष्ट कर दूं: फिलिस्तीनियों का विशाल बहुमत हमास नहीं है और हमास फिलिस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है। मुझे इजरायली लोगों के साहस, प्रतिबद्धता और बहादुरी का सम्मान करने के लिए इजरायल में होने पर गर्व है। पिछले सप्ताह के आतंकवादी हमलों के बाद अमेरिकी आपके साथ शोक मना रहे हैं। गाजा के हमले पर फिलिस्तीन के एक और आतंकी संगठन इस्लामिक जिहाद का नाम सामने आया है। कहा जा रहा है कि वह इजरायल पर हमला करना चाह रहा था, लेकिन उसकी मिसाइल मिसफायर होकर अस्पताल पर जा गिरी। इससे सैकड़ों लोगों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: ‘इजरायल अस्पताल पर प्लान कर चुका था अटैक’, फिलिस्तीन के राजदूत ने दिया बड़ा बयान

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Oct 18, 2023 09:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें