Donald Trump Warns Tariff Hike: अमेरिका ने कई देशों के टैरिफ में भारी बढ़ोतरी की थी। ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने के फैसले की पूरी दुनिया में चर्चा हुई थी। ट्रंप को टैरिफ के लिए विरोध भी झेलना पड़ा। अब एक पोस्ट में ट्रंप ने दावा किया है कि कई देश अब अमेरिका का चावल खरीदने के लिए तैयार नहीं है। जापान ने भी अमेरिका से चावल आयात करने की मात्रा सीमित कर दी है। इससे वे खुश नहीं हैं, इसलिए उन्होंने जापान को आयात पर 30 से 35 प्रतिशत तक का टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी दे दी है।
यह भी पढ़ें: ‘पहलगाम हमले पर पाकिस्तान को चेतावनी’, QUAD देशों ने जॉइंट स्टेटमेंट जारी करके कही बड़ी बात
जापान के क्या हुआ विवाद?
पिछले साल से चावल की कीमत आसमान छू रही हैं। जानकारी के अनुसार, जापान ने हाल ही में अमेरिकी चावल को काफी मंहगे रेट में आयात किया था। जापान ने अमेरिका से चावल के टैरिफ-मुक्त आयात को प्रति वर्ष 100,000 मीट्रिक टन तक सीमित कर दिया था। इसका उपयोग केवल भोजन के रूप में करने के लिए, कोई अन्य उत्पाद बनाने में नहीं। आयात सीमित करने पर अमेरिका के ट्रंप ने टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी दी।
9 जुलाई को खत्म हो रही सीमा
3 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कई देशों पर भारी टैरिफ लगाया था। लेकिन कई देशों के विरोध के बाद ट्रंप ने 90 दिनों के लिए टैरिफ घटाकर 10% कर दिया था। 90 दिनों की यह सीमा 9 जुलाई को पूरी हो रही है। ट्रंप ने जापान पर अब टैरिफ बढ़ाने चेतावनी दी है। ट्रंप को शंका है कि जापान के साथ कोई समझौता नहीं हो पाएगा।
ट्रंप को जापान से नहीं है व्यापार की उम्मीद
पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने अमेरिकी चावल के आयात को जापान ने निर्णय की आलोचना की है। ट्रंप ने कहा कि मुझे यकीन नहीं है कि हम कोई व्यापार जा रहे हैं। जापान पर शंका जताते हुए कहा कि वे बहुत सख्त हैं।
यह भी पढ़ें: दलाई लामा के उत्तराधिकारी पर होगा फैसला, जानें कैसे होता है इसका चुनाव?