---विज्ञापन---

दुनिया

‘मेरा धैर्य अब जवाब दे रहा है,’ पुतिन पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, बोले- रूस से सख्ती से निपटना होगा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर नाराजगी जताते हुए कहा कि रूस के साथ बातचीत निराशाजनक हो रही है. उन्होंने पोलैंड में रूसी ड्रोन की गतिविधियों पर भी चिंता जाहिर की. रिपोर्ट्स के अनुसार, यूक्रेन पर रूस के हमले के दौरान पोलैंड के हवाई क्षेत्र में घुसे ड्रोनों को मार गिराया गया, जो नाटो की पहली सैन्य प्रतिक्रिया थी.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Sep 12, 2025 20:44
Donald Trump
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब रूस के राष्ट्रपति पर भड़क गए हैं. उन्होंने संकेत दिया है कि रूस के साथ बातचीत में निराशा मिल रही है. एक इंटरव्यू में ट्रंप से सवाल पूछा गया कि क्या पुतिन के साथ उनका धैर्य जवाब दे रहा है? इस पर ट्रंप ने कहा कि ये धैर्य खोने जैसा ही है. उन्होंने कहा कि जब शांति स्थापित करने के लिए पुतिन तैयार होते हैं तो जेलेंस्की तैयार नहीं होते और जब जेलेंस्की तैयार होते हैं तो पुतिन पीछे हट जाते हैं.

फॉक्स न्यूज पर ‘फॉक्स एंड फ्रेंड्स’ के साथ एक इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि युद्ध खत्म करने के लिए दोनों का साथ आना जरूरी है लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है. उन्होंने कहा कि अब हमें इससे कठोरता से निपटना होगा. इसके साथ ही उन्होंने पोलैंड के निकट रूसी ड्रोन गतिविधि के बारे में भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वास्तव में उन्हें मार गिराया गया, लेकिन उन्हें पोलैंड के निकट तो नहीं होना चाहिए था.

---विज्ञापन---

पोलैंड में रूसी ड्रोन की मौजूदगी पर ट्रंप का बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति ने ड्रोन की स्थिति पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह मुद्दा समाप्त हो जाएगा. ट्रंप ने कहा, “यह एक गलती हो सकती है. मैं इस पूरी स्थिति से जुड़ी किसी भी बात से खुश नहीं हूं. उम्मीद है कि यह सब खत्म हो जाएगा.” सीएनएन के अनुसार, यह स्थिति पोलैंड की सेना द्वारा इस बात की पुष्टि के बाद उत्पन्न हुई है कि यूक्रेन पर रूसी हमले के दौरान उसके हवाई क्षेत्र में घुसे ड्रोनों को मार गिराया गया था. यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद यह पहली बार था जब नाटो ने गोलियां चलाईं.

फ्रांस ने भी भरी हुंकार

फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और लिखा कि मैंने इस मामले पर नाटो महासचिव और ब्रिटिश प्रधानमंत्री से भी चर्चा की है, जो पूर्वी तट की रक्षा में भी लगे हुए हैं. यूरोपीय महाद्वीप की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. हम रूस की बढ़ती धमकियों के आगे नहीं झुकेंगे.

यह भी पढ़ें: टैरिफ पर अपने ही देश में घिरे ट्रंप, बिगड़ गया खेल! नौकरियां घटी, बढ़ गई महंगाई

रिपोर्ट्स के अनुसार, पोलैंड के गृह मंत्री ने बताया कि देश भर में 16 ड्रोन देखे गए, उन्हें गिरा दिया गया और उनका मलबा एक बड़े इलाके में बिखरा हुआ है. पोलिश संसद को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा कि पोलैंड युद्ध की स्थिति में नहीं है, फिर भी स्थिति द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से किसी भी समय की तुलना में अधिक खतरनाक है.

First published on: Sep 12, 2025 08:44 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.