---विज्ञापन---

दुनिया

सात देशों को लेकर बड़ी घोषणा करने वाला है अमेरिका, डोनाल्ड ट्रंप ने खुद किया ऐलान

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सात देशों से जुड़े व्यापार पर बड़ी घोषणा करने की बात कही है। सोशल मीडिया पर ट्रंप ने बताया कि वे जल्द ही व्यापार से जुड़े कम से कम सात देशों की सूची जारी करेंगे, साथ ही दोपहर में अन्य देशों की सूची भी सामने आएगी।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Jul 9, 2025 07:24
Donald Tramp
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फोटो सोर्स- ANI)
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सात देशों से जुड़े व्यापार को लेकर बड़ी घोषणा करने वाले हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा है कि “हम कल सुबह व्यापार से जुड़े कम से कम 7 देशों की सूची जारी करेंगे, दोपहर में कुछ और देशों की सूची जारी की जाएगी। इस मामले पर ध्यान देने के लिए आपका धन्यवाद!”

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पोस्ट में यह साफ कर दिया है कि यह ऐलान व्यापार से ही जुड़ा होगा। ऐसे में माना जा रहा है कि टैरिफ को लेकर ही ट्रंप कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि ब्रिक्स देशों से आने वाले सामानों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे। ट्रंप का कहना है कि अमेरिकी हितों को कमजोर करने के लिए ही BRICS का गठन किया गया था। व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि ब्रिक्स में शामिल किसी भी देश को जल्द ही 10 प्रतिशत टैरिफ देना होगा।


खबर अपडेट की जा रही है…

First published on: Jul 09, 2025 06:27 AM