अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सात देशों से जुड़े व्यापार को लेकर बड़ी घोषणा करने वाले हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा है कि “हम कल सुबह व्यापार से जुड़े कम से कम 7 देशों की सूची जारी करेंगे, दोपहर में कुछ और देशों की सूची जारी की जाएगी। इस मामले पर ध्यान देने के लिए आपका धन्यवाद!”
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पोस्ट में यह साफ कर दिया है कि यह ऐलान व्यापार से ही जुड़ा होगा। ऐसे में माना जा रहा है कि टैरिफ को लेकर ही ट्रंप कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं।
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि ब्रिक्स देशों से आने वाले सामानों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे। ट्रंप का कहना है कि अमेरिकी हितों को कमजोर करने के लिए ही BRICS का गठन किया गया था। व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि ब्रिक्स में शामिल किसी भी देश को जल्द ही 10 प्रतिशत टैरिफ देना होगा।
“We will be releasing a minimum of 7 Countries having to do with trade, tomorrow morning, with an additional number of Countries being released in the afternoon. Thank you for your attention to this matter!”, US President Donald Trump posts on Truth Social. pic.twitter.com/a7gssS3jA4
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) July 9, 2025
खबर अपडेट की जा रही है…