Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है। ट्रंप ने कहा है कि यूएसएआईडी ने भारत को चुनाव के लिए 18 मिलियन डॉलर (155 करोड़ रुपये) का फंड दिया था। भारत को इलेक्शन के लिए यह फंड दिए जाने की कोई जरूरत नहीं थी। ट्रंप ने चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा कि भारत अमेरिका का फायद उठाता है। उसके ऊपर वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक टैरिफ लगाया जाता है।
ट्रंप ने कहा कि भारत को चुनावों के लिए किसी प्रकार की वित्तीय मदद देने की जरूरत नहीं है। भारत दुनिया के सबसे अधिक टैरिफ लगाने वाले देशों में शामिल है। वह 200 फीसदी तक टैरिफ लगाता है और इसके बाद भी हम उसको चुनाव के लिए फंड मुहैया करवाते हैं। ट्रंप ने अब चौथी बार चौंकाने वाला दावा किया है। इससे पहले भी ट्रंप ने कहा था कि भारत में वोटिंग पर्सेंटेज को बढ़ाने के लिए यूएसएआईडी की ओर से फंडिंग की गई थी। ट्रंप के अनुसार यह फंडिंग किसी अन्य को चुनाव जिताने के लिए की गई थी। अब उन्होंने फिर से अपना दावा दोहराया है।
US President Donald Trump repeats: USAID gave $21 million for ‘increasing voter turnout’ in India. Another $29 million given to ‘change political landscape’ in Bangladesh.
He says the arrangement was about kickbacks.How beggar #LKFC is working hard for spread fake propaganda to… pic.twitter.com/3ZABJOiTCu
---विज्ञापन---— TIger NS (@TIgerNS3) February 21, 2025
जयशंकर कह चुके जांच की बात
हालांकि शनिवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर मामले में अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। जयशंकर ने कहा था कि सरकार डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के बयानों की जांच करवा रही है, जल्द सबके सामने सच्चाई आ जाएगी। दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) लिट्रेचर फेस्टिवल में शिरकत करने पहुंचे एस जयशंकर ने यह बात कही थी। मामले को लेकर सरकार गंभीर है, इसकी सक्रिय जांच हो रही है। इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भी जांच की बात कही थी।