US military plane crashes: जापान के पास एक अमेरिकी सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी सैन्य विमान ऑस्प्रे (Osprey) जापान के पास समुद्र में क्रैश हो गया। विमान याकुशिमा दीप के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इस दौरान इसमें कुल आठ यात्री सवार थे। इस बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। अभी किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
बांए इंजन में गिरते ही लगी आग
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जापानी तट रक्षक के एक प्रवक्ता ने बताया कि जहाज पर मौजूद लोगों की सुरक्षा सहित घटना के बारे में कोई डिटेल नहीं पता चली है। हादसा स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर 2.47 बजे हुआ। स्थानीय लोगों ने बताया कि अमेरिकी सैन्य विमान के समुद्र में गिरते ही उसके बाएं इंजन से आग निकलने लगी। वहीं इस इलाके में अमेरिकी सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि वे अभी भी घटना के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। जापान में अमेरिकी सेना के प्रवक्ता ने अभी इसपर कुछ नहीं कहा है।
देखें-जब मुंबई एयरपोर्ट पर क्रैश हुआ था प्लेन
ये भी पढ़ें-Explainer: क्या होती है ई-सिम और इसे कैसे करते हैं इस्तेमाल? जानिए इसके सभी फायदे
पहले भी एक प्लेन हुआ था क्रैश
बता दें कि याकुशिमा द्वीप जापान के सबसे दक्षिणी मुख्य द्वीप क्यूशू के दक्षिण में स्थित है। इसके पहले उत्तरी ऑस्ट्रेलिया में एक और ऑस्प्रे विमान क्रैश हुआ था। अगस्त में हुई इस दुर्घटना में 3 अमेरिकी नौसैनिकों की मौत हो गई थी। क्रैश होने के समय विमान में कुल 23 लोग सवार थे। यह दुर्घटना अगस्त में उत्तरी ऑस्ट्रेलिया में एक और ऑस्प्रे के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद हुई है, जिसमें सवार 23 लोगों में से तीन अमेरिकी नौसैनिकों की मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ें-मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर आजान को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, कहा-मंदिर में तो…