US Marine Helicopter Missing: यूएस मरीन कॉर्प्स के हेलीकॉप्टर के लापता होने की खबर सामने आई है। बचाव दल यूएस मरीन कॉर्प्स के हेलीकॉप्टर की तलाश कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह कैलिफोर्निया की उड़ान के दौरान लापता हो गया था। यह हेलीकॉप्टर सीएच-53ई सुपर स्टैलियन है।
एयर स्टेशन मिरामार ने दी सूचना
बचाव दल के अनुसार, बुधवार को सैन डिएगो के पास मरीन कॉर्प्स एयर स्टेशन मिरामार ने इसके लापता होने की सूचना दी। हेलीकॉप्टर में पांच नौसैनिक यात्रा कर रहे थे। हेलीकॉप्टर ने लास वेगास के पास एक एयरबेस से उड़ान भरी थी। सैन डिएगो काउंटी शेरिफ विभाग की ओर से इसे खोजने में मदद की जा रही है।
स्क्वाड्रन 361 को सौंपा गया
मरीन कॉर्प्स ने एक आधिकारिक बयान भी जारी किया है। उसने कहा कि लापता नौसैनिकों को मरीन हेवी हेलीकॉप्टर स्क्वाड्रन 361 को सौंपा गया था। वे तीसरे समुद्री विमान विंग का हिस्सा हैं। इसका मुख्यालय मिरामार में स्थित है।
कैलिफोर्निया के लेक मोरिना के पास की खोज
जानकारी के अनुसार, स्थानीय समयानुसार 2:20 बजे अग्निशमन कर्मियों को लापता विमान के बारे में सतर्क कर दिया गया। बचाव कर्मियों को कैलिफोर्निया के लेक मोरिना के पास एक एरिया में इसे ढूंढ़ने के लिए भेजा गया। हालांकि उन्हें हेलीकॉप्टर या उसमें सवार नौसैनिक नहीं मिले।
Rescue teams are searching for a US Marine Corps helicopter that went missing while on a flight to California. pic.twitter.com/aB9ZINih5Y
— Latest Loud (@LatestLoud) February 7, 2024
बर्फबारी और सर्दी से दिक्कतें
इस पूरे बचाव अभियान में सबसे बड़ी दिक्कत भारी बर्फबारी और सर्दी से हो रही है। इस कारण बचाव दल को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। जब क्षेत्र में शीतकालीन तूफान के बीच ही यह घटना हुई। भारी बारिश और पहाड़ी इलाकों में कई इंच बर्फबारी की भी जानकारी मिली है। इसके चलते काफी मुश्किल हो रही है।
US marine corps is is on a search mission of 5 marines ,onboard a heavy-lift helicopter that went missing late Tuesday night.
📸Picture for representation#helicopter pic.twitter.com/q2roJZcYlp
— FL360aero (@fl360aero) February 7, 2024
1981 में पहली बार किया गया था इस्तेमाल
आपको बता दें कि इस हेलीकॉप्टर को पहली बार 1981 में सक्रिय सेवा के लिए इंट्रोड्यूस किया गया था। सीएच-53ई सुपर स्टैलियन मरीन कॉर्प्स का मुख्य आधार माना जाता है। हालांकि इसे आमतौर पर ट्रांसपोर्ट के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है, लेकिन इसने कई मिशनों में भी बड़ी भूमिका निभाई है। यह 37 यात्रियों तक को ले जाने की भी क्षमता रखता है।
A US military helicopter with 5 Marines on board went missing en route from a base near Las Vegas to San Diego, a US Marine Corps spokesperson said on Wednesday. Search-and-rescue units have been deployed. pic.twitter.com/WMtd92Ve0H
— People's Daily, China (@PDChina) February 7, 2024
पहले भी हो चुका है हादसे का शिकार
सैनिकों को ले जाने के अलावा इस हेलीकॉप्टर का उपयोग अमेरिकी और जापानी नौसेनाओं की ओर से भी किया जाता है। इसका इस्तेमाल युद्ध और सप्लाई के लिए भी किया जाता है। आपको बता दें कि पिछले साल अगस्त में एक मरीन कॉर्प्स पायलट की मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार, पायलट का F/A-18 हॉर्नेट जेट मरीन कॉर्प्स एयर स्टेशन मिरामार के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इससे पहले भी ये हेलीकॉप्टर कई गंभीर दुर्घटनाओं में शामिल रहे हैं। अप्रैल 2018 और जनवरी 2016 में ये हेलीकॉप्टर क्रैश हो गए थे।
ये भी पढ़ें: भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई सीनेटर वरुण घोष कौन? जिन्होंने संसद में गीता पर हाथ रखकर ली शपथ