---विज्ञापन---

US Kentucky Accident: ट्रेनिंग मिशन के दौरान टकराए 2 मिलिट्री हेलिकॉप्टर, 9 लोगों के मारे जाने की आशंका

US Kentucky Accident: अमेरिका के केंटकी में बुधवार रात दो मिलिट्री हेलिकॉप्टरों की भीषण टक्कर में 9 लोगों के मारे जाने की आशंका है, हालांकि अभी मृतकों की संख्या के बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक यह भी पता नहीं चल पाया है कि दोनों हेलीकॉप्टर्स में […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Mar 31, 2023 13:00
Share :
US Kentucky Accident, kentucky, helicopters crash, chopper crash

US Kentucky Accident: अमेरिका के केंटकी में बुधवार रात दो मिलिट्री हेलिकॉप्टरों की भीषण टक्कर में 9 लोगों के मारे जाने की आशंका है, हालांकि अभी मृतकों की संख्या के बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक यह भी पता नहीं चल पाया है कि दोनों हेलीकॉप्टर्स में कितने लोग मौजूद थे।

हादसा केंटकी के ट्रिग काउंटी में फोर्ट कैंपबेल मिलिट्री बेस के पास हुआ। एक मिलिट्री अफसर ने बताया कि हादसा रात 9:30 बजे हुआ। दो HH60 ब्लैकहॉक रूटीन मिलिट्री ट्रेनिंग पर थे। फोर्ट कैंपबेल पब्लिक अफेयर्स के निदेशक ब्रेंडलिन कारपेंटर-प्लेयर के अनुसार, 101वें एयरबोर्न डिवीजन (एयर असॉल्ट) के दो HH60 ब्लैकहॉक्स रात 10 बजे के आसपास एक प्रशिक्षण अभ्यास में शामिल थे, जब वे दुर्घटनाग्रस्त हुए।

---विज्ञापन---
और पढ़िए – महिला जज को धमकाने का मामला: पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, फिर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

और पढ़िए – ‘भारत की तरफ निगाह करने की हिम्मत मत करना…’, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने PAK के पूर्व मंत्री शेख रशीद को दिया करारा जवाब

बचाव दल की अलग-अलग टीमें रेस्क्यू में जुटीं

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे की सूचना के बाद केंटकी की अलग-अलग जगहों से रेस्क्यू टीमों को घटनास्थल पर बुलाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आपस में टकराने वाले हेलीकॉप्टर्स HH60 ब्लैकहॉक अमेरिका के हमला करने वाले इकलौते 101 एयरबोर्न डिवीजन के थे। 

बता दें कि अमेरिका की ओर से HH60 ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर्स को दुनिया के कई देशों में लड़ाई के दौरान तैनात किया जा चुका है। फोर्ट कैंपबेल के प्रवक्ता के मुताबिक, हादसा कैसे हुआ? इसकी जांच की जा रही है। बता दें कि 5 साल पहले यानी 2018 में भी केंटकी के फोर्ट कैंपबेल इलाके में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से दो सैनिकों की मौत हो गई थी।

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Om Pratap

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 30, 2023 02:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें