यूएस की राजधानी वाशिंगटन से जो खबर सामने आ रही है, उसे जानने के बाद आप हैरान रह जाएंगे। 24 अप्रैल को भारतीय टेक कंपनी के सीईओ ने पहले अपने बेटे और पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी, बाद में खुद फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस के अनुसार मामला वाशिंगटन के न्यूकैसल इलाके में सामने आया है। बताया जा रहा है कि दंपती का एक और बेटा भी है, जो वारदात के समय घर पर नहीं था। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान 57 साल के हर्षवर्धन एस किक्केरी, 44 साल की पत्नी श्वेता पन्याम और 14 साल के बेटे के तौर पर हुई है। घटनास्थल पर मौजूद मीडियाकर्मियों ने पुष्टि की है कि पुलिस एक बच्चे को अपने साथ घर से ले गई। बच्चा वारदात के बाद बुरी तरह घबराया हुआ था, जिसे पुलिसकर्मियों ने हौसला बंधाया। हालांकि किंग काउंटी शेरिफ कार्यालय की ओर से बच्चे की पहचान जारी नहीं की गई है।
वजह नहीं आई सामने
टेक कंपनी के सीईओ ने यह कदम क्यों उठाया, अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने दावा किया है कि मामले को सुलझा लिया जाएगा। फिलहाल जांच की जा रही है। पुलिस को पड़ोसियों ने जानकारी दी है कि परिवार काफी मिलनसार था। हर्षवर्धन मूल रूप से कर्नाटक के मांड्या जिले का रहने वाला था। वह रोबोटिक्स कंपनी होलोवर्ल्ड का संस्थापक और सीईओ था, जिसका मुख्यालय मैसूर में है। उसकी पत्नी कंपनी की सह-संस्थापक थी।
Indian Tech Entrepreneur Kills Wife, Son, Then Dies By Suicide In UShttps://t.co/nssL7i1Tmp pic.twitter.com/4EFQS8NPwE
— NDTV WORLD (@NDTVWORLD) April 29, 2025
---विज्ञापन---
मोदी से भी कर चुके थे भेंट
बताया जा रहा है कि हर्षवर्धन और श्वेता ने 2017 में भारत आकर कंपनी शुरू की थी। कोरोना के कारण कंपनी बंद हो गई। इस दंपती ने सीमा सुरक्षा के लिए रोबोट का उपयोग करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी। बताया जा रहा है कि हर्षवर्धन रोबोटिक्स का विशेषज्ञ था, जो अमेरिका में माइक्रोसॉफ्ट के लिए भी काम कर चुका था।
यह भी पढ़ें:राजनीति में उतरेंगे शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब, इस सीट से मांगा टिकट; RJD के सामने चुनौतियां क्या?
यह भी पढ़ें:‘पाकिस्तान के प्रवक्ता…’, सपा पर भड़के योगी आदित्यनाथ, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर दे डाली ये नसीहत