US H-1B Visa Dates And Application Details : अगर किसी भारतीय को अमेरिका में नौकरी के लिए जाना है तो उसके लिए एक अच्छी एक खबर सामने आई है। अमेरिका दूसरे देशों के लिए एच-1बी वीजा जारी करता है। इसके बाद एच-1बी वीजा पाने वाले लोग अमेरिका जाकर नौकरी या अन्य कोई दूसरा कार्य कर सकते हैं। इसे लेकर यूएस ऑथॉरिटी ने वीजा नवीनीकरण या नए आवेदन के लिए पायलट कार्यक्रम की शुरुआत करने का ऐलान किया है।
अमेरिका ऑथॉरिटी का कहना है कि अगले साल जनवरी से 20 हजार लोगों को एच-1बी वीजा देने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके लिए अभी सिर्फ भारत और कनाडा के लोग ही आवेदन कर सकते हैं। डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट में एच-1बी पायलट प्रोग्राम के लिए आवेदन जमा होगा। लोग सिर्फ 29 जनवरी से लेकर 1 अप्रैल 2024 तक ही आवेदन कर सकते हैं। विभाग घरेलू वीजा के नवीनीकरण को लेकर जांच पड़ताल करेगा। इसे लेकर विभाग ने तय किया है कि सभी आवेदनकर्ता हर हाल में 15 अप्रैल 2024 तक अपने सारे दस्तावेज जमा कर दें।
यह भी पढ़ें :US Visa New Rules : अमेरिका जाना और वीजा पाना हुआ आसान
जानें कब खुलेंगे आवेदन के लिए विंडो
एच-1बी वीजा को लेकर विभाग हर हफ्ते 4 हजार आवेदन लेंगे। इनमें से 2 हजार आवेदन भारत और 2 हजार कनाडा से आवेदन लिए जाएंगे। साथ ही इस प्रक्रिया में वही लोग शामिल होंगे, जो हाल ही में अपने-अपने देशों से एच-1बी वीजा प्राप्त किया है। इसके लिए विभाग की ओर से 29 जनवरी, 5 फरवरी, 12 फरवरी, 19 फरवरी और 26 फरवरी को विंडो खोले जाएंगे। अगर कोई भारतीय एच-1बी वीजा की वैधता बढ़ाना चाहता है तो वह इन तारीखों में आवेदन कर सकता है।
एच-1बी पायलट कार्यक्रम में ऐसे करें आवेदन
- लोग सबसे पहले यूएस एच-1बी वीजा के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://travel.state.gov/content/travel/en/us-visas/employment/domestic-renewal.html पर जाएं।
- या लोग www.regulations.gov पर भी जाकर होम पेज पर 1400-AF79 सर्च करें।
- आप जमी थॉम्पसन, सीनियर रेगुटरी कॉर्डिनेटर, वीजा सर्विस, ब्यूरो ऑफ कांसुलर अफेयर, डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट के लिए VisaRegs@state.gov आईडी पर आवेदन मेल कर सकते हैं।