---विज्ञापन---

कौन हैं Sarah McBride? US election में रचा इतिहास, बनीं जीतने वाली पहली ट्रांसजेंडर

Sarah McBride: डेमोक्रेटिक पार्टी ने 2010 से डेलावेयर की अमेरिकी सदन सीट पर कब्जा कर रखा है। सारा का जन्म 1990 में विलमिंग्टन में हुआ था।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Nov 6, 2024 17:04
Share :
US election, Sarah McBride, US first transgender elected Congress
sarah mcbride

US election: अमेरिकी चुनाव में सारा मैक्ब्राइड कांग्रेस के लिए निर्वाचित होने वाली पहली ट्रांसजेंडर बन गई हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी की सारा ने रिपब्लिकन पार्टी के जॉन व्हेलन थर्ड को हराया है और अमेरिकी प्रतिनिधि सभा 2024 के लिए चुनी गई हैं। बता दें सारा खुले तौर पर ट्रांसजेंडर होने को स्वीकार करती हैं, अमेरिका में उनकी पहचान एलजीबीटी अधिकार कार्यकर्ता के रूप में है।

अक्सर एलजीबीटी के लिए होने वाले प्रदर्शनों में वह बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती देखी जा सकती हैं। सारा मैकब्राइड डेमोक्रेटिक पार्टी में अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। अपनी जीत के लिए उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र डेलावेयर के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों के वोट और सपोर्ट के कारण ही मैं जीती हूं। उन्होंने कहा कि हर वर्ग के विकास संबंधी अपने मूल्यों के कारण ही वह कांग्रेस का सदस्य बन पाई हैं और उन्हें इस बात पर गर्व है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: US Election: डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिकी के 47वें राष्ट्रपति, मिले 277 इलेक्टोरल वोट

हर उम्र और वर्ग के लिए होगा काम 

सारा मैक्ब्राइड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट कर कहा कि डेलावेयर के लोगों ने मुझे जीताकर ये साफ संदेश दिया है कि हमें एक ऐसा देश बनना चाहिए जो बच्चे को जन्म देने को लेकर लोगों की स्वतंत्रता की रक्षा करता हो, जो हमारे सभी परिवारों के लिए पेड लीव और किफायती चाइल्ड केयर की गारंटी देता हो। उन्होंने कहा कि हर उम्र और वर्ग के लोगों को आवास और स्वास्थ्य देखभाल चाहिए।

कौन हैं सारा मैकब्राइड ?

बता दें डेमोक्रेटिक पार्टी ने 2010 से डेलावेयर की अमेरिकी सदन सीट पर कब्जा कर रखा है। सारा का जन्म 1990 में विलमिंग्टन में हुआ था, यहीं उनकी पढ़ाई हुई है। वह लंबे समय से सोशल वर्क करती आई हैं। मैकब्राइड पूर्व में डेलावेयर के गवर्नर जैक मार्केल के लिए काम करती थीं। बता दें मैकब्राइड ने दिवंगत अटॉर्नी जनरल ब्यू बिडेन के लिए भी काम किया जो व्हाइट हाउस में सेवा देते थे।

ये भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान पर बरसे राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला, बोले- दुष्प्रचार के लिए नहीं है UNGA का मंच

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Nov 06, 2024 05:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें