US Department of State Expressed Concern Over Justin Trudeau: खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर आरोप लगाए हैं। इसके बाद खासा विवाद खड़ा हो गया है। भारत ने कनाडा के डिप्लोमैट को 5 दिन के अंदर देश छोड़ने का आदेश दिया है। इस विवाद की गूंज अमेरिका तक पहुंची। भारत पर लगाए गए आरोपों पर अमेरिकी विदेश विभाग ने चिंता व्यक्त की है।
आरोपों पर गहराई से चिंतित
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने एएनआई को बताया, “हम कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की ओर से भारत पर लगाए गए आरोपों पर गहराई से चिंतित हैं। हम अपने कनाडा के सहयोगियों के साथ नियमित संपर्क में हैं। हालांकि यह महत्वपूर्ण है कि कनाडा की जांच आगे बढ़े। साथ ही अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए।”
भारत को उकसाने की कोशिश नहीं कर रहे
सीबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जुड़े होने का आरोप भारत पर लगाए जाने के एक दिन बाद मंगलवार को नरम रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि ओटावा चाहता है कि नई दिल्ली इस मुद्दे को ठीक से संबोधित करे। ट्रूडो ने तेवर नरम हुए तो उन्होंने कहा- कनाडा किसी भी तरह से भारत को उकसाने की कोशिश नहीं कर रहा है।
“Deeply concerned”: US State Department reacts to Trudeau’s allegations against India
---विज्ञापन---Read @ANI Story | https://t.co/QntsjqhTpQ#India #Canada #USStateDepartment #JustinTrudeau pic.twitter.com/LGrHd8CahE
— ANI Digital (@ani_digital) September 19, 2023
गुरुद्वारे के बाहर गोली मारी गोली
सीबीसी न्यूज कनाडा स्थित मीडिया कंपनी है, जो कनाडाई ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन का एक प्रभाग है। नज्जर भारत में वांछित था। उसे 18 जून को कनाडा के सरे, ब्रिटिश कोलंबिया में एक पार्किंग क्षेत्र में एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मार दी गई। पंजाब के जालंधर के भारसिंहपुर गांव का रहने वाला निज्जर सरे में रहता था और उसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भगोड़ा घोषित कर दिया था। कनाडाई पीएम ट्रूडो ने सोमवार को हरदीप सिंह निज्जर पर गोलीबारी के पीछे भारत पर आरोप लगाया है। हालांकि भारत ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।