US Billionaire Elon Musk: डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका में गठित किए गए सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के प्रमुख और अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने नए आदेश जारी किए हैं। नए आदेशों के बाद सरकारी कर्मचारियों में हड़कंप मचा है। मस्क ने आदेश जारी कर कर्मचारियों को अपने काम का औचित्य बताने को कहा है। इस बाबत ईमेल जारी किए गए हैं। यानी कर्मचारियों को अब बताना होगा कि वे क्या काम करते हैं, संबंधित विभाग को उनकी जरूरत क्यों है? शनिवार को कर्मचारियों को ईमेल जारी किए गए हैं, सोमवार तक उनको जवाब देने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें:यूपी में बनेगा 320KM लंबा विंध्य एक्सप्रेसवे, छत्तीसगढ़ और झारखंड के साथ कनेक्टिविटी होगी बेहतर, जानें योजना
कर्मचारियों से पिछले सप्ताह किए गए कामों की जानकारी भी मांगी गई है। मस्क ने साफ तौर पर कहा है कि अगर कोई कर्मचारी जवाब नहीं देता तो इसे उसका इस्तीफा माना जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्मिक प्रबंधन कार्यालय के एचआर ईमेल एड्रेस से कर्मचारियों से जवाब माना गया है। ईमेल में लिखा है कि पिछले सप्ताह आप लोगों ने क्या कुछ किया है, इसका 5 पॉइंट्स के साथ जवाब दें? जवाब मैनेजर या संबंधित प्रबंधन को देना होगा। साथ में हिदायत दी गई है कि कोई क्लासीफाइड जानकारी, लिंक या अटैचमेंट न भेजा जाए।
यह भी पढ़ें:पहाड़ों पर होगी बर्फबारी, 13 राज्यों में गरज के साथ बारिश के आसार; जानें आपके शहर के मौसम का हाल
ये ईमेल एलन मस्क के सोशल मीडिया पोस्ट के कुछ ही समय बाद भेजे गए हैं। सीधे तौर पर कर्मचारियों की नौकरी जाने की धमकी दी गई है। शनिवार को इस बाबत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर मस्क ने लिखा था कि प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के निर्देशों पर जल्द संघीय कर्मियों को एक ईमेल मिलेगा। आपने पिछले सप्ताह क्या किया, इसके बारे में बताना होगा? अगर आप जवाब नहीं देंगे तो इसे इस्तीफा समझा जाएगा। इससे पहले विभाग के काम को लेकर ट्रंप मस्क की तारीफ कर चुके हैं।
Consistent with President @realDonaldTrump’s instructions, all federal employees will shortly receive an email requesting to understand what they got done last week.
Failure to respond will be taken as a resignation.
— Elon Musk (@elonmusk) February 22, 2025
ट्रंप ने मस्क को दी थी सख्त होने की हिदायत
ट्रंप ने मस्क को अधिक सख्त होने की हिदायत देते हुए कहा था कि आप अच्छा काम कर रहे हैं। हालांकि कर्मचारियों को जो ईमेल जारी हुए हैं, उसमें यह नहीं लिखा है कि जवाब न देने पर इस्तीफा समझा जाएगा। जवाब दाखिल करने के लिए सोमवार को 11 बजकर 59 मिनट (अमेरिकी समयानुसार) का समय दिया गया है। ईमेल में यह भी स्पष्ट नहीं किया गया है कि कर्मचारियों को जवाब नहीं देने पर मस्क के पास उनको नौकरी से निकालने का आधार क्या होगा?