---विज्ञापन---

फिलीपींस में 9 ठिकानों से चीन के खिलाफ मोर्चा संभालेंगी अमेरिकी सेना

वाशिंगटन: अमेरिकी सेना फिलीपींस में 9 ठिकानों से अब चीन के खिलाफ मोर्चा संभालेंगी। दक्षिण चीन सागर में चीन से मुकाबला करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। इसके लिए फिलीपींस और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच सहमति बन गई है। बता दें दरअसल, 1951 में दोनों देशों के बीच एक रक्षा संधि हुई […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Feb 3, 2023 11:14
Share :
US, China, Philippines, US Army
प्रतीकात्मक तस्वीर

वाशिंगटन: अमेरिकी सेना फिलीपींस में 9 ठिकानों से अब चीन के खिलाफ मोर्चा संभालेंगी। दक्षिण चीन सागर में चीन से मुकाबला करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। इसके लिए फिलीपींस और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच सहमति बन गई है। बता दें दरअसल, 1951 में दोनों देशों के बीच एक रक्षा संधि हुई थी। जिसके तहत यह कदम उठाया गया है।

2014 के रक्षा सहयोग समझौते (EDCA) के तहत यह अनुमति

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सैन्य ठिकाने कि ताइवान के करीब दक्षिण चीन सागर के दक्षिण-पूर्वी छोर में है। फिलीपींस ने अमेरिका को 2014 के रक्षा सहयोग समझौते (EDCA) के तहत यह अनुमति दी है। इससे पहले अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने हाल ही में चुने गए राष्ट्रपति फर्डिनेंड “बोंग बोंग” मार्कोस जूनियर के साथ विस्तारित अमेरिकी आधार पहुंच पर चर्चा करने के लिए नवंबर में फिलीपींस का दौरा किया था। विशेषज्ञों के अनुसार, उनकी यात्रा ने बीजिंग को स्पष्ट संदेश दिया कि फिलीपींस करीब बढ़ रहा है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –5 लाख लोग ब्रिटेन की सड़कों पर कर रहे प्रदर्शन, यह है दो मांग

 

चीन पश्चिम फिलीपीन सागर में अपने नाजायज दावों को आगे बढ़ा रहा

अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने गुरुवार को फिलीपींस की राजधानी मनीला की यात्रा के दौरान बोलते हुए कहा कि अमेरिका और फिलीपींस सशस्त्र हमले का विरोध करने के लिए अपनी आपसी क्षमताओं को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। ऑस्टिन ने मीडिया में कहा, “यह हमारे गठबंधन को आधुनिक बनाने के हमारे प्रयासों का हिस्सा है। ये प्रयास विशेष रूप से महत्वपूर्ण हैं क्योंकि पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना पश्चिम फिलीपीन सागर में अपने नाजायज दावों को आगे बढ़ा रहा है।”

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

 

HISTORY

Written By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 02, 2023 07:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें