---विज्ञापन---

5 लाख लोग ब्रिटेन की सड़कों पर कर रहे प्रदर्शन, यह है दो मांग

ब्रिटेन: वेतन बढ़ाने और महंगाई को नियंत्रित करने की मांग को लेकर ब्रिटेन में पांच लाख से ज्यादा लोग लंदन की सड़कों पर हैं। प्रदर्शन करने वालों में टीचर्स, सरकारी कर्मचारी और अन्य लोग शामिल हैं। इसे ब्रिटेन का पिछले एक दशक में अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन माना जा रहा है। पीएमओ ने […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Feb 3, 2023 11:14
Share :
Britain, London, Protest in Britain, Inflation, Salary hike
लंदन में प्रदर्शन कर रहे लोग

ब्रिटेन: वेतन बढ़ाने और महंगाई को नियंत्रित करने की मांग को लेकर ब्रिटेन में पांच लाख से ज्यादा लोग लंदन की सड़कों पर हैं। प्रदर्शन करने वालों में टीचर्स, सरकारी कर्मचारी और अन्य लोग शामिल हैं। इसे ब्रिटेन का पिछले एक दशक में अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन माना जा रहा है।

पीएमओ ने ऐसा नहीं करने की अपील की

जानकारी के अनुसार प्रदर्शन से पहले पीएमओ ने लोगों को ऐसा नहीं करने की अपील की थी। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन में करीब तीन लाख टीचर्स शामिल हैं। जिससे बड़ी संख्या में स्कूलों पर असर पड़ रहा है। दरअसल, पूर्व में कोरोना और फिर अब यूक्रेन जंग से ब्रिटेन में महंगाई है। जिससे लोग परेशान हैं।

और पढ़िए –Air India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के इंजन में लगी आग, आबू धाबी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

 

12 सालों में लगातार टीचर्स के वेतन में कमी 

गौरतलब है कि इंस्टीट्यूट फॉर फिस्कल स्टडीज के मुताबिक साल 2010 से 2022 के बीच में टीचर्स के वेतन में 9 से 10 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज की प्रोफेसर कैथरीन बर्नार्ड ने मीडिया में कहा, ब्रिटेन में हड़ताल करने के खिलाफ काफी सख्त कानून हैं। भारी संख्‍या में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करना इतना आसान नहीं है। फिर भी अगर पांच लाख से ज्यादा लोग अपने घरों से निकले हैं तो मामला गंभीर है।

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 02, 2023 10:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें