Fake Perfume Health Warning : लोग सस्ते से लेकर महंगे परफ्यूम यूज करते हैं, लेकिन इसे लेकर एक भयावह स्वास्थ्य चेतावनी जारी की गई है। लोग कभी-कभी सस्ते के लालच में आ जाते हैं, लेकिन वे इस बात को नजर अंदाज कर देते हैं कि उनका परफ्यूम असली है या नकली। अब बड़ा सवाल उठता है कि नकली परफ्यूम में वास्तव में क्या हो सकता है? आइए जानते हैं सबकुछ।
कुछ लोग अपने बजट के हिसाब से सस्ता नकली परफ्यूम खरीद लेते हैं। ये परफ्यूम लोगों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है। प्राइज कॉम्प्राइजेज वेबसाइट HalfPricePerfumes के एक्सपर्ट एंट रॉबिन्सन ने चेतावनी देते हुए बताया कि लैब में पुलिस द्वारा जब्त किए गए नमूनों की जांच से पता चला है कि नकली परफ्यूम में इंसान का यूरिन मिला हो सकता है। जी हां, आपने एकदम सही सुना- मानव मूत्र।
यह भी पढे़ं : अलर्ट! कहीं आपके कान से तो नहीं बहता खून, ये हो सकते हैं कारण
यूरिन से स्वास्थ्य को नुकसान
यूरिन में कई बैक्टीरिया और अन्य संभावित हानिकारक सूक्ष्मजीव होते हैं, जो लोगों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकते हैं। साथ ही नकली परफ्यूम में ऐसे प्रिजर्वेटिव और केमिकल नहीं होते, जो बैक्टीरिया को बढ़ने से रोक सकें। ऐसे में नकली परफ्यूम में कम गुणवत्ता वाली सामग्री मिलाई जाती है।
नकली परफ्यूम से शरीर में हो सकते हैं चकत्ते
एक्पर्ट का मानना है कि नकली परफ्यूम से शरीर में चकत्ते हो सकते है। उन्होंने कहा कि हानिकारक रसायनों से भरे परफ्यूम स्किन के लिए सुरक्षित नहीं हैं, जैसे फॉर्मेल्डिहाइड, फेथलेट्स और आर्टिफिशियल मस्क यानी कृत्रिम कस्तूरी। साथ ही लोगों को एलर्जी भी हो सकती है।
यह भी पढे़ं : सावधान! प्रदूषण से हो सकता है निमोनिया, 5 शुरुआती संकेतों से समझें
कैंसर का भी बढ़ सकता है खतरा
एंट ने बताया कि फेथलेट्स शरीर के हार्मोन और एंडोक्राइन सिस्टम को भी बाधित कर सकते हैं। नकली परफ्यूम में आमतौर पर पाए जाने वाले फॉर्मेल्डिहाइड और पॉलीसाइक्लिक एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन भी कैंसर के जोखिम और बढ़ा सकते हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि फॉर्मेल्डिहाइड के संपर्क में आने से नासोफेरींजल कैंसर, ल्यूकेमिया और अन्य प्रकार के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। पॉलीसाइक्लिक एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन के संपर्क में आने से फेफड़ों के कैंसर, स्किन के कैंसर और अन्य प्रकार के कैंसर हो सकते हैं।