---विज्ञापन---

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री दफ्तर ने हिंदुओं से क्यों मांगी माफी, जानें क्या है दिवाली रिसेप्शन विवाद?

UK PM Office Apologises : ब्रिटेन में दिवाली रिसेप्शन विवाद को लेकर प्रधानमंत्री दफ्तर से बड़ा बयान सामने आया है। इस मामले में चारों ओर से आचोलना झेलने के बाद प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के दफ्तर ने माफी मांग ली और दोबारा ऐसी गलती न करने का आश्वासन दिया।

Edited By : Deepak Pandey | Updated: Nov 15, 2024 19:35
Share :
uk pm Keir Starmer
यूके प्रधानमंत्री दफ्तर ने मांगी माफी।

UK PM Office Apologises : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के दफ्तर ने हिंदुओं से माफी मांग ली। कंजरवेटिव पार्टी की भारतीय मूल की सांसद शिवानी राजा ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर दिवाली रिसेप्शन में परोसे गए भोजन पर आपत्ति जताई थी। इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने माफी मांगते हुए कहा कि वे इस मुद्दे पर हिंदू समुदाय की भावना को समझते हैं और भरोसा दिया कि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं दोहराई जाएगी।

जानें क्या है विवाद?

---विज्ञापन---

लंदन स्थित प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट में दिवाली के उपलक्ष्य में स्वागत समारोह का आयोजन हुआ था। इस समारोह में शराब और नॉन वेज परोसे गए थे, जिसे लेकर हिंदू समुदाय ने गहरी नाराजगी जताई थी। इसे लेकर प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ-साथ कुछ ब्रिटिश हिंदुओं की भी आचोलना हुई।

यह भी पढ़ें : हिंदू नाम, खुद को मानती हिंदू, लेकिन…Tulsi Gabbard कौन, जिनका डोनाल्ड ट्रंप से खास कनेक्शन

---विज्ञापन---

ब्रिटेश के पीएम दफ्तर ने क्या कहा?

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री दफ्तर ने अपने आधिकारिक बयान में दिवाली समारोह की मेनू के बारे में जिक्र नहीं किया, लेकिन उन्होंने हिंदू समुदाय की चिंताओं को स्वीकार किया और आश्वासन दिया कि भविष्य में होने वाले समारोहों में यह चूक दोबारा नहीं होगी।

भारतीय मूल की सांसद ने जताई आपत्ति

सांसद शिवानी राजा द्वारा पीएम स्टार्मर को लिखे पत्र के एक दिन के बाद यह बयान आया। उन्होंने अपने पत्र में लिखा था कि दिवाली का कार्यक्रम हिंदुओं द्वारा मनाए जाने वाले रीति-रिवाजों और परंपराओं के अनुरूप नहीं था। बड़ी गलती की वजह से इस साल दिवाली समारोह नकारात्मकता से घिर गया।

यह भी पढ़ें : China को बड़ा झटका! 5वीं पीढ़ी के नए लड़ाकू विमान J35 पर क्यों उठ रहे सवाल? जानें फाइटर जेट की खासियतें

जानें स्टार्मर सरकार का क्या था मकसद?

ब्रिटेन में लेबर सरकार की चुनावी जीत के बाद 29 अक्टूबर को दिवाली पर स्वागत समारोह का आयोजन हुआ। इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य ब्रिटिश भारतीय समुदाय के नेताओं, पेशेवरों और सांसदों को साथ लाना था, लेकिन कीर स्टार्मर सरकार का यह दांव उल्टा पड़ गया। दिवाली समारोह की मेन्यू में शामिल शराब और नॉन वेज को लेकर बवाल मच गया।

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Nov 15, 2024 06:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें