लंदन: विदेश में हो रही पंजाबियों की लगातार मौतों के बीच एक बुरी खबर लंदन से भी आई है। यहां चार बदमाशों ने चाकू मारकर पंजाब मूल के एक नाबालिग सिख लड़के की बेरहमी से हत्या कर दी। मेट्रोपॉलिटन पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान 17 साल के ब्रिटिश सिख सिमरजीत सिंह नंगपाल के रूप में हुई है, वहीं ने शुक्रवार को पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक 71 साल का बुजुर्ग भी बताया जा रहा है।
बुधवार को हाउंस्लो इलाके में अंजाम दी गई वारदात
वारदात बीते बुधवार को दक्षिण-पश्चिम लंदन के हाउंस्लो इलाके में हुई थी। स्पेशलिस्ट क्राइम यूनिट के जासूसों ने कहा कि वो सिमरजीत (17) की मौत से जुड़ी घटनाओं को इकट्ठा कर रहे हैं। उन्होंने समुदाय को आश्वासन दिया है कि जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। डिटेक्टिव इंस्पेक्टर मार्टिन थोरपे ने कहा कि सिमरजीत की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए चारों लोगों से कड़ी पूछताछ की जाएगी, क्योंकि उनके परिजनों ने सरकार से न्याय की मांग की है। पुलिस ने हत्या के संदेह में 21, 27, 31 और 71 साल के चार लोगों को गिरफ्तार किया है और पूछताछ अभी जारी है। आरोपियों को कड़ी सजा दिलाकर पुलिस पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएगी।
यह भी पढ़ें: एक ही घूंसे में तोड़ी 82 साल के फौजी की खोपड़ी, बोला-जान का खतरा था मुझे; CCTV ने खोला राज
अस्पताल में जाकर तोड़ा नंगपाल ने दम
उन्होंने बताया कि झगड़े की रिपोर्ट के बाद पुलिस को बुर्केट क्लोज़ हाउंस्लो में बुलाया गया। पुलिस लंदन एम्बुलेंस सेवा के साथ घटनास्थल पर मौजूद रही। जब वह मौके पर पहुंचे तो नंगपाल को गंभीर रूप से घायल पाया। इसके बाद आपातकालीन सेवाओं ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पश्चिम लंदन में सीआईडी के प्रमुख जासूस अधीक्षक फिगो फोरोज़न ने कहा कि पीड़ित परिवार को विशेषज्ञ अधिकारियों द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएं सिमरजीत के परिवार के साथ हैं।
यह भी पढ़ें: प्यार-धोखा और मर्डर? नहर के किनारे रनिंग कर रही महिला टीचर की हत्या, गले पर 11 बार वार, हत्यारे को उम्रकैद