---विज्ञापन---

दुनिया

₹15,000 खर्च कर बनाया ChatGPT से एआई स्टार्टअप, बाद में बेचा एक करोड़ रुपये में

Two Friends Used ChatGPT To Build AI Startup: सैल ऐएल्लो और मोनिका पॉवर्स पिछले साल सिलिकॉन वैली में वर्चुअल स्टार्टअप संस्थापक मीटअप इवेंट में मिले थे और जल्दी ही अपने ऑफ-आवर्स में एक साथ काम करना शुरू कर दिया।

Author Edited By : khursheed Updated: Oct 22, 2023 00:17
₹15,000 खर्च कर बनाया ChatGPT से एआई स्टार्टअप, बाद में बेचा एक करोड़ रुपये में

Two Friends Used ChatGPT To Build AI Startup: आज के जमाने में टेक्नोलॉजी बहुत आगे बढ़ गई है। दुनिया के ज्यादातर लोग टेक्नोलॉजी का किसी न किसी रूप में इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, कई लोग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर लाखों रुपये कमा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां दो दोस्तों ने मात्र 15 हजार रुपये खर्च कर  एआई टूल चैटजीपीटी के इस्तेमाल से एआई स्टार्ट बना लिया। इसके बाद इसे एक करोड़ रुपये से ज्यादा में बेच दिया है।

रिपोर्ट के अनुसार, सैल ऐएल्लो और मोनिका पॉवर्स दो दोस्त ने मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट का इस्तेमाल कर एक एआई टूल बनाने का प्लान बनाया है। सबसे पहले उन्हें एहसास हुआ कि वे जानते हैं कि चैटजीपीटी का इस्तेमाल कैसे किया जाना चाहिए। इसके जरिए सही प्रश्न पूछ कर स्टार्टअप तैयार किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

₹15,000 खर्च कर बनाया ChatGPT से एआई स्टार्टअप

सैल ऐएल्लो और मोनिका पॉवर्स पिछले साल सिलिकॉन वैली में वर्चुअल स्टार्टअप संस्थापक मीटअप इवेंट में मिले थे और जल्दी ही अपने ऑफ-आवर्स में एक साथ काम करना शुरू कर दिया। उन्होंने चार दिनों में अपना एआई आइडिया तैयार किया और इसे जमीन पर उतारने के लिए केवल 15 हजार रुपये खर्च किए।

बता दें कि ऐएल्लो तकनीकी स्टार्टअप के लिए लंबे समय से सीटीओ काम कर रहे हैं और पॉवर्स एक प्रोडक्ट डिजाइनर हैं जो वर्तमान में मैस्कॉट नामक एक स्ट्रैटेजिक डिजाइन और ब्रांडिंग कंपनी चलाती हैं। उन्होंने मार्च में एआई पावर्ड रिसर्च टूल बनाने का निर्णय लिया। इसके बाद उन्होंने चैटजीपीटी के जरिए एआई टूल तैयार किया।

---विज्ञापन---
First published on: Oct 22, 2023 12:12 AM

संबंधित खबरें