---विज्ञापन---

दुनिया

टैरिफ को लेकर फिर झटका देंगे ट्रंप, कैरेबियन और अफ्रीकी देशों पर लगा सकते हैं 10% से ज्यादा टैक्स

Trump Tarrifs Update: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को लेकर फिर बड़ा ऐलान किया है। इस बार टैरिफ को लेकर उनका टारगेट छोटे अफ्रीकी और कैरेबियन देश होंगे, जिन पर एक जैसा टैरिफ लागू हो सकता है। जल्दी ही इन देशों के लिए टैरिफ चार्ट लागू करने के संकेत राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद दिए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Jul 16, 2025 08:04
US President | Donald Trump | Trump Tariffs
राष्ट्रपति ट्रंप अब तक करीब 50 देशों पर टैरिफ लगा चुके हैं।

Trump Tariffs Latest Update: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब छोटे देशों पर 10 प्रतिशत से ज्यादा टैरिफ लगा सकते हैं। इस बार ट्रंप का टारगेट अफ्रीकी और कैरेबियन देश हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने जॉइंट बेस एंड्रयूज़ पहुंचने के बाद मीडिया से बात करते हुए टैरिफ को लेकर बात की। इस दौरान उनके साथ मंत्री डग बर्गम, मंत्री हॉवर्ड लुटनिक और व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट मौजूद थीं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में ऐलान किया कि वे अब अफ्रीका और कैरेबियन देशों सहित 100 से ज्यादा छोटे देशों पर टैरिफ लगाएंगे।

यह भी पढ़ें:डोनाल्ड ट्रंप ने अब कनाडा पर लगाया 35 प्रतिशत टैरिफ, ट्रेड लॉस समेत लगाए ये आरोप

---विज्ञापन---

सभी छोटे देशों पर एक जैसा टैरिफ लगेगा

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि छोटे देशों पर लगने वाला टैरिफ 10 प्रतिशत से ज्यादा हो सकता है। सभी के लिए एक जैसा टैरिफ हो सकता है, जो सभी पर एक साथ लागू किया जा सकता है। ट्रंप सरकार में मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने भी मीडिया से बातचीत में कहा कि जिन छोटे देशों पर टैरिफ लगाया जाएगा, उनके साथ अमेरिका का व्यापार बेहद कम होता है। अगर उन देशों पर टैरिफ लगेगा तो अमेरिका के व्यापार घाटे पर कोई असर नहीं पड़ेगा। करीब 24 देशों और यूरोपीय संघ को अमेरिका की ओर से टैरिफ के नोटिस भेज दिए गए हैं, जिन पर लगाया गया टैरिफ 1 अगस्त 2025 से लागू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:ट्रंप ने ब्रिक्स देश ब्राजील पर लगाया 50 प्रतिशत टैरिफ, क्या भारत पर पड़ेगा इसका असर?

---विज्ञापन---

ट्रंप ने 2 अप्रैल को लगाए थे पहले टैरिफ

बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल में कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ (Reciprocal Tariffs) लगाए हैं। टैरिफ लगाने का मकसद अमेरिका के व्यापार घाटे को कम करना और डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देना है। ट्रंप ने 2 अप्रैल 2025 को टैरिफ का ऐलान किया था, लेकिन विरोध के चलते 90 दिन की छूट दी थी, जो 9 जुलाई 2025 को खत्म हो गई। 9 जुलाई के बाद ट्रंप ने 2 अप्रैल को जारी सूची में शामिल देशों की संख्या बढ़ा दी और ऐलान किया कि अब सभी देशों पर टैरिफ लागू होगा। ट्रंप ने भारत पर 26% से 27%, चीन पर 34% टैरिफ लगाया है।

यह भी पढ़ें:डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान, इराक, लीबिया और अल्जीरिया समेत 6 देशों पर लगाया इतना टैरिफ

इन देशों पर भी लगाया गया है टैरिफ

कनाडा और मैक्सिको पर 25%, जापान और दक्षिण कोरिया पर 25%, ब्राजील पर 50%, म्यांमार और लाओस पर 40%, दक्षिण अफ्रीका पर 30%, कजाकिस्तान, मलेशिया, और ट्यूनीशिया पर 25%, इंडोनेशिया पर 32%, बांग्लादेश और सर्बिया पर 35%, कंबोडिया और थाईलैंड पर 40%, लेसोथो पर 50%, फिलीपींस और मोल्दोवा पर 25%, इराक, अल्जीरिया, और लीबिया पर 30%, यूरोपीय संघ पर 39%, श्रीलंका पर 44%, बोस्निया और हर्जेगोविना पर 30% टैरिफ लगाया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने 180 से अधिक देशों पर टैरिफ लगाया है, जिसमें 10% यूनिवर्सल टैरिफ 5 अप्रैल 2025 से और अतिरिक्त 16% टैरिफ 10 अप्रैल 2025 से लागू हुआ।

यह भी पढ़ें:‘हम भारत के साथ सौदा करने के करीब…,’ 14 नए देशों पर टैरिफ के ऐलान के बाद क्या बोले ट्रंप?

इन देशों को अतिरिक्त टैरिफ की चेतावनी

BRICS देशों भारत, चीन, ब्राजील पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की चेतावनी ट्रंप ने दी है, क्योंकि ट्रंप का मानना है कि BRICS अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है। यूके और वियतनाम जैसे कई देशों ने टैरिफ कम करने के लिए अमेरिका के साथ व्यापार समझौते किए हैं। टैरिफ विश्व व्यापार संगठन (WTO) के नियमों का उल्लंघन करते हैं, इसलिए चीन जैसे कुछ देश अमेरिका और टैरिफ के खिलाफ WTO में शिकायत कर चुके हैं।

First published on: Jul 16, 2025 06:45 AM

संबंधित खबरें