Donald Trump Venezuela Oil Deal:अमेरिका और वेनेजुएला के बीच नई तेल डील को लेकर ग्लोबल पॉलिटिक्स में हलचल तेज हो गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि वेनेजुएला के साथ हुई नई ‘ऑयल डील’ के तहत होने वाली पूरी कमाई से केवल अमेरिकी उत्पाद ही खरीदेगा. ट्रंप के मुताबिक वेनेजुएला ने इस शर्त पर सहमति जता दी है. ट्रंप ने इसे वेनेजुएला की आर्थिक नीति में बड़ा बदलाव बताया और कहा कि यह अमेरिका के किसानों, मैन्युफैक्चरर्स और एक्सपोर्टर्स के लिए फायदेमंद साबित होगा.
इसमें मुख्य रूप से ये चीजें शामिल होंगी
कृषि उत्पाद: वेनेजुएला की खाद्य जरूरतों के लिए अमेरिकी अनाज और खेती का सामान.
दवाएं और मेडिकल उपकरण: स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए अमेरिकी तकनीक.
इलेक्ट्रिक ग्रिड: वेनेजुएला के खस्ताहाल बिजली ढांचे को सुधारने के लिए अमेरिका में बनी मशीनरी.

क्या है इसके पीछे ट्रंप की रणनीति?
राष्ट्रपति ट्रंप ने इस फैसले के माध्यम से एक तीर से कई निशाने साधे हैं. जानकारों का मानना है कि इस फरमान के जरिए ट्रंप प्रशासन रूस और चीन का प्रभाव खत्म करने के साथ-साथ वेनेजुएला के बाजार पर अमेरिकी पकड़ मजबूत करेगा. वहीं, वेनेजुएला के विशाल तेल भंडार का उपयोग करके ग्लोबल मार्केट में तेल की कीमतों को कम करके करीब $50 प्रति बैरल लाना लक्ष्य होगा. साथ ही, इस फैसले से न केवल वेनेजुएला का बुनियादी ढांचा सुधरेगा, बल्कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था और विनिर्माण (Manufacturing) क्षेत्र को भी बड़ा बूस्ट मिलेगा.
भारत की जेब पर क्या होगा असर?
भारतीय रिफाइनरियों के लिए अच्छी खबर है. रिलायंस (RIL) और नायरा एनर्जी (Nayara) जैसी भारतीय रिफाइनरियों को वेनेजुएला के भारी कच्चे तेल (Heavy Crude) को प्रोसेस करने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है. प्रतिबंधों और राजनीतिक अस्थिरता के कारण यह सप्लाई ठप थी, जो अब फिर से शुरू हो सकती है. वहीं, भारतीय निर्यात को झटका लग सकता है, ट्रंप ने शर्त रखी है कि वेनेजुएला अपनी तेल की कमाई से सिर्फ अमेरिकी सामान खरीदेगा.
भारत पहले वेनेजुएला को भारी मात्रा में दवाएं (Pharmaceuticals), चावल और इंजीनियरिंग सामान निर्यात करता था. ट्रंप की इस नई शर्त के कारण भारतीय निर्यातकों के लिए वेनेजुएला का बाजार पूरी तरह बंद हो सकता है, क्योंकि वेनेजुएला अब केवल अमेरिका से ही खरीदारी करने के लिए मजबूर होगा.










